Maalik Box Office Collection Day 3: राजकुमार राव की गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म मालिक की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन अब फिल्म ने दूसरे दिन शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से अच्छी कमाई की. पुलकित की ओर से निर्देशित, मालिक राजकुमार को एक निर्दयी शासक के रूप में दिखाती है और दर्शक फिल्म में उनके दमदार अभिनय की तारीफ कर रहे हैं. मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. सैकनिल्क के अनुसार, शनिवार की शुरुआती कमाई एक अच्छे वीकेंड का संकेत देती है. दर्शक आकर्षित हो रहे हैं और सिनेमाघरों में मालिक देखने के लिए जा रहे हैं. राजकुमार के पहले कभी न देखे गए भयानक अवतार ने सभी को चौंका दिया है.
मालिक ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
Sacnilk के अनुसार राजकुमार राव की फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को 0.09 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 9.09 करोड़ हो गया. यह अपनी फिल्म भूल चुक माफ के रिकॉर्ड को भी नहीं तोड़ पाई. एक्टर के कभी नहीं देखे गए अवतार के बावजूद इसने निराशाजनक ओपनिंग की. ओपनिंग डे पर मूवी ने महज 3.75 करोड़ कमाए.
मालिक में ये स्टार्स हैं
मालिक में मानुषी छिल्लर, सौरभ शुक्ला, सौरभ सचदेवा और प्रोसेनजीत चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसमें सौरभ सचदेवा, सौरभ शुक्ला, अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, राजेंद्र गुप्ता और बलजिंदर कौर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. पुलकित की और से निर्देशित इस फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवक्रमणी के सहयोग से किया है. पुलकित की और से निर्देशित, इस फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवक्रमणी के साथ मिलकर किया है.
यह भी पढ़ें- Anupama: अनुज ने शो में अपनी वापसी को लेकर फिर तोड़ी चुप्पी, कहा- 6 महीने में…