Maalik Box Office Collection Day 4: राजकुमार राव की एक्शन थ्रिलर फिल्म मालिक 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में राजकुमार एक गैंगस्टर के किरदार में दिखे हैं. पहले वीकेंड पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. इसके अलावा 11 जुलाई को ‘आंखों की गुस्ताखियां’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही. फिल्म से शनाया कपूर बॉलीवुड में कदम रख रही है. आइए आपको बताते हैं कि मालिक ने अपने रिलीज के चौथे दिन कितनी कमाई की.
चौथे दिन मालिक ने बटोरे इतने करोड़
मालिक ने बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डिजिट से अपनी शुरुआत की. हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि मूवी आने वाले दिनों में अच्छा बिजनेस करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म ने कोई खास कमाई अपने खाते में नहीं बटोर पाई. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, चौथे दिन मूवी ने 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और ये आंकड़े शाम तक अपडेट हो जाएंगे. कुल कलेक्शन अबतक मूवी ने 14.09 करोड़ रुपये का कर लिया है.
मालिक का डे वाइज बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- Maalik Box Office Collection Day 1- 3.75 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 2- 5.25 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 3- 5.09 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 4- 0.01 करोड़ रुपये
Maalik Total Collection- 14.1 करोड़ रुपये
राजकुमार राव ने कही ये बात
राजकुमार राव ने जूम के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एक्शन फिल्में अभी तक क्यों नहीं की. इसपर एक्टर ने कहा, “‘मालिक’ उन कुछ खास प्रोजेक्ट्स में से एक है, जो मैं करना चाहता था और मैं सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहा था. ऐसा नहीं है कि मुझे पहले एक्शन फिल्में ऑफर नहीं हुईं, लेकिन उनमें कहानी नहीं थी.जब मालिक की स्क्रिप्ट मेरे पास आई तो मुझे ये कहानी बहुत पसंद आई. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे ‘मालिक’ का किरदार निभाने का मौका मिला. इस टाइटल में ही बहुत ताकत है.”
यह भी पढ़ें–Maalik Movie: राजकुमार की ‘मालिक’ को लेकर करीना कपूर का रिएक्शन वायरल, सिर्फ 3 शब्दों में कही ये बात