Maalik Box Office Collection Day 7: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म मालिक 11 जुलाई को थिएटर्स में आई थी. ओपनिंग डे पर मूवी ने स्लो शुरुआत की, लेकिन उसके बाद मूवी की कमाई ठीक होती गई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई अब घटती जा रही है. 5 दिन में भी फिल्म 20 करोड़ का आंकड़ा टच नहीं कर पाई. मूवी को सिनेमाघरों में मेट्रो इन दिनों से कड़ी टक्कर मिल रही है. सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मालिक से बेहतर परफॉर्म कर रही है. आइए 7वें दिन फिल्म का कलेक्शन आपको बताते हैं.
7वें दिन मालिक ने कमा लिए इतने करोड़
फिल्म मालिक ने 7वें दिन बेहद कम कमाई की. sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो 7वें दिन फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये आंकड़े शाम तक थोड़े बदल सकते हैं. नेट कलेक्शन फिल्म का 21.10 करोड़ रुपये हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 54 करोड़ रुपये है, लेकिन ऐसा नहीं लगता है कि फिल्म बजट का आधा भी नहीं कमा पाएगी.
जानें मालिक ने कितनी कमाई की
- Maalik Box Office Collection Day 1- 3.75 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 2- 5.25 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 3- 5.25 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 4- 1.75 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 5- 2.17 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 6- 1.67 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 7- 1.25 करोड़ रुपये
Maalik Total Collection- 21.10 करोड़ रुपये
राजकुमार राव की आने वाली फिल्में
राजकुमार राव पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक में दिखेंगे. इसके अलावा उनकी फिल्म टोस्टर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें उनके साथ सान्या मल्होत्रा नजर आई थी. विवेक दास चौधरी की ओर से ये फिल्म निर्देशित है. पिछले बार एक्टर भूल चुक माफ फिल्म में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें– Son Of Sardaar 2: मुकुल देव को याद कर छलका विंदू दारा सिंह का दर्द, कहा- सेट पर आप फील कर सकते थे…