Maalik Box Office Collection Day 9: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म मालिक इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है. फिल्म में राजकुमार बेहद गंभीर किरादर में दिखे हैं. ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान अपना ओर खींचा था, लेकिन फिल्म रिलीज के बाद वैसा बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई. फिल्म ने सिंगल डिजिट से अपना खाता खोला और हर दिन इसकी कमाई सिंगल डिजिट में ही रही. मूवी की स्पीड बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीरे है. चलिए आपको बताते हैं 9वें दिन मूवी ने कितनी कमाई की.
9वें दिन मालिक ने की बेहद कम कमाई
19 जुलाई को मोहित सूरी की फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई. सैयारा के आते ही फिल्म मालिक की कमाई और घट गई. इसके अलावा मेट्रो इन दिनों भी मालिक से बेहतर परफॉर्म कर रही है. sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 9वें दिन 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये अर्ली आंकड़े है और इसमें फेर-बदल संभव है. नेट कलेक्शन मूवी ने 21.94 करोड़ रुपये का कर लिया है. जिस हिसाब से मूवी कमाई कर रही है, वैसे तो फिल्म का कुछ दिन में ही गेम ओवर हो जाएगा.
मालिक की कुल कमाई
- Maalik Box Office Collection Day 1- 3.75 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 2- 5.25 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 3- 5.25 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 4- 1.75 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 5- 2.17 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 6- 1.67 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 7- 1.35 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 8- 0.73 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 9- 0.01 करोड़ रुपये
Maalik Total Collection- 21.94 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें– Son Of Sardaar 2: मुकुल देव को याद कर छलका विंदू दारा सिंह का दर्द, कहा- सेट पर आप फील कर सकते थे…