Maalik Movie Kareena kapoor Reaction: राजकुमार राव की नयी फिल्म ‘मालिक’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के अर्ली रिव्यूज एक्स पर आने लगे हैं. राजकुमार, मानुषी छिल्लर, हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने अच्छा रिव्यू दिया था. ट्रेलर में राजकुमार बेहद रफ एंड टफ लुक में नजर आए. उनके डायलॉग बोलने के अंदाज से लेकर गुंडों को धोने का अंदाज ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया. फिल्म के रिलीज को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने पूरी टीम को अपना सपोर्ट और शुभकामनाएं दी हैं.
फिल्म ‘मालिक’ को मिला करीना कपूर का सपोर्ट
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर शेयर किया है और लिखा है, किल इट गाइज. ढेर सारा प्यार भेज रही हूं और मूवी को सिनेमाघरों में देखिए. साथ ही उन्होंने राजकुमार राव और पूरी टीम को टैग करते हुए गुड लक लिखा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 54 करोड़ रुपये है. ऐसे में मूवी को अपनी लागत निकालने में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. जबकि कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ओपनिंग डे पर फिल्म 3-4 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाएगी.

इन दिनों वेकेशन मना रही करीना कपूर
करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों तैमूर-जेह के साथ वेकेशन मना रही है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मोनोकिनी में तसवीर पोस्ट की थी. फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस की आखिरी रिलीज सिंघम अगेन थी, जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह जैसे स्टारकास्ट नजर आए थे. अब वह मेघना गुलजार की फिल्म में नजर आएंगी. इसके अलावा वह पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ भी एक मूवी में दिखेंगी. हालांकि फिल्म को लेकर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है.