Maalik Lifetime Collection: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ‘मालिक’ अपना जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई. फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आई थी और अब इसके रिलीज को 10 दिन हो गए. मूवी ने ओपनिंग डे पर बहुत कम कमाई की और फिर हर दिन इसकी कमाई घटती ही गई. उम्मीद थी कि वीकेंड पर फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. मालिक को सारा अली खान- आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मेट्रो इन दिनों और अहान पांडे की मूवी सैयारा कड़ी टक्कर दे रही है. आइए आपको मालिक के लाइफटाइम कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
मालिक की कमाई करोड़ रुपये से लाख रुपये में सिमटी
मोहित सूरी की फिल्म सैयारा के रिलीज के साथ ही राजकुमार राव की मालिक का बैंड बज गया. सैयारा की आंधी में मालिक का टिक पाना मुश्किल सा लग रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है और मूवी बजट का लागत भी निकाल नहीं पाई. sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो 10वें दिन मूवी ने सिर्फ 0.01 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसमें फेर बदल की बहुत कम संभावना है. कुल कमाई अभी तक मूवी ने महज 22.73 करोड़ रुपये का किया है.
जानें मालिक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- Maalik Box Office Collection Day 1- 3.75 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 2- 5.25 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 3- 5.25 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 4- 1.75 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 5- 2.17 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 6- 1.67 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 7- 1.35 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 8- 0.73 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 9- 0.79 करोड़ रुपये
- Maalik Box Office Collection Day 10- 0.01 करोड़ रुपये
Maalik Total Collection- 22.73 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Saiyaara: एनिमल मूवी के डायरेक्टर और अनन्या पांडे ने फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर कही ऐसी बात, जानकर नहीं होगा यकीन