Maalik Trailer: राजकुमार राव की मच अवेटेड फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन जबरदस्त हैं. ट्रेलर में जहां एक ओर राव का दमदार डायलॉग डिलीवरी देखने को मिलती है, वहीं फिल्म की कहानी में एक्शन, इमोशन और राजनीति का तगड़ा कॉम्बिनेशन नजर आता है. ऐसे में फिल्म की खासियत से लेकर रिलीज डेट के बारे में सबकुछ विस्तार से बताते हैं.
ट्रेलर की शुरुआत से ही छा गए राजकुमार
ट्रेलर की शुरुआत एक इमोशनल बातचीत से होती है, जहां राजकुमार राव कहते हैं – “हम मजबूर बाप का बेटा हैं, किस्मत थी हमारी, पर आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा, किस्मत है आपकी.” इस संवाद ने फिल्म की टोन को तुरंत सेट कर दिया है. फिल्म में वह एक आम इंसान से असाधारण ‘मालिक’ बनने का सफर तय करते हैं.
ट्रेलर में क्या है खास?
राजकुमार राव का रफ एंड टफ लुक ट्रेलर में जान डाल रहा है. वहीं, मानुषी छिल्लर पत्नी के रोल में काफी बेहतरीन लग रही हैं. इसके अलावा विधानसभा चुनाव से लेकर बंदूक उठाने तक का सफर और एक्शन और पॉलिटिक्स का जबरदस्त मिश्रण फिल्म की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा चूका है. ट्रेलर में हुमा कुरैशी, प्रोसेनजीत चटर्जी और स्वानंद किरकिरे की झलक भी दिखती है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
राजकुमार राव की ‘मालिक’ 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. पुलकित के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें राजनीति, समाज और क्राइम के बीच फंसे एक आम इंसान की कहानी को दिखाया गया है.