Maalik Worldwide Box Office Collection: राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा मालिक आखिरकार 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. हालांकि सोशल मीडिया पर नेटिजन्स को मूवी कुछ खास पसंद नहीं आई. क्रिटिक्स ने भी इसे मिली जुली प्रतिक्रिया ही दी. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत धीमी रही और इसने अपनी पिछली रिलीज भूल चूक माफ से भी कम कमाई की. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड इसने कितना कमाया.
वर्ल्डवाइड राजकुमार राव की मालिक फ्लॉप या हिट
राजकुमार राव की मालिक ने पहले दिन दुनियाभर में 4.4 करोड़ की कमाई की. वहीं भारत में इसने 3.75 करोड़ कमाए. निराशाजनक शुरुआत के बावजूद, फिल्म ने विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की रोमांटिक ड्रामा “आंखों की गुस्ताखियां” को पीछे छोड़ दिया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 32 लाख कमाए थे.
मालिक का कलेक्शन
- Maalik India Net Collection Day 1- 3.75 करोड़
- Maalik Worldwide Box Office Collection Day 1- 4.4 करोड़
राजकुमार राव की मालिक के बारे में
पुलकित की ओर से निर्देशित और कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी की ओर से निर्मित, इस फिल्म में राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही प्रोसेनजीत चटर्जी और मानुषी छिल्लर भी हैं. इसमें सौरभ सचदेवा, सौरभ शुक्ला, अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, राजेंद्र गुप्ता और बलजिंदर कौर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.
यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2: अजय देगवन की फिल्म में ये 12 स्टार्स लगाएंगे एंटरेटनमेंट का तड़का, जानें नाम और रोल