Saiyaara: यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘सैयारा’ ने आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इस रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म के जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और शुरुआत से ही इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.
फिल्म के रॉ टैलेंट और दमदार कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा. अहान पांडे ने अपनी पहली ही फिल्म से यह साबित कर दिया है कि वह एक लंबे रेस के घोड़े हैं. फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई है. इस बीच निर्देशक मधुर भंडारकर ने फिल्म की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.
मधुर भंडारकर ने की फिल्म की तारीफ
#Saiyyara has shattered every myth about launching newcomers.
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) July 18, 2025
No big names, no big PR just raw talent and fearless storytelling.
In an industry obsessed with stars, Saiyyara proved that audiences are ready for the unpredictable.🙏
A bold reminder: It’s not about who you know.…
फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘सैय्यारा ने नए कलाकारों को लॉन्च करने के हर मिथक को तोड़ दिया है. कोई बड़ा नाम नहीं, कोई बड़ा पीआर नहीं, बस रॉ टैलेंट और निर्भीक कहानी कहने का हुनर. सितारों से भरी इस इंडस्ट्री में, ‘सैय्यारा’ ने साबित कर दिया कि दर्शक अप्रत्याशित के लिए तैयार हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘एक बोल्ड रिमाइंडर: बात यह नहीं है कि आप किसे जानते हैं? बात यह है कि आप क्या लेकर आते हैं? हिंदी सिनेमा के लिए यह रोमांचक समय है. मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स को बधाई! यह एक गेमचेंजर फिल्म है.’
बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग
मोहित सूरी का निर्देशन, यशराज फिल्म्स का समर्थन और अहान पांडे व अनीत पड्डा की दमदार परफॉर्मेंस ने ‘सैयारा’ को 2025 की सबसे चर्चा में रहने वाली फिल्मों में शामिल कर दिया है. फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है और शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘सैयारा’ ने पहले दिन डबल डिजिट ओपनिंग दर्ज की है. यह डेब्यू फिल्म के लिए एक बड़ा अचीवमेंट माना जा रहा है.
यह भी पढ़े: Bigg Boss 19 में शामिल होने की अफवाह पर डेजी शाह ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कभी नहीं करूंगी…