Mardaani 3 Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के दोनों पार्ट हिट साबित हुए थे. अब यशराज फिल्म्स ने मोस्ट अवेटेड सीक्वल की रिलीज डेट अनाउंस कर दी. साथ ही एक धांसू पोस्टर भी शेयर किया. इसमें रानी ने साहसी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाई है, जो अपराधियों के प्रति निर्दयी है और अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकती.
मर्दानी 3 की रिलीज डेट हुई अनाउंस
YRF ने रानी मुखर्जी की तसवीर वाला है एक पोस्टर शेयर किया. इसमें एक्ट्रेस रफ एंड टफ लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक शर्ट संग ब्लू जींस पेयर किया है. साथ ही कुर्सी पर पैर रखकर बंदूक ताने हुए है. वहीं कैप्शन में लिखा है, #मर्दानी 3 की उल्टी गिनती शुरू! होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी, क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इसका मतलब है कि मर्दानी 3, 27 फरवरी को थियेटर्स में रिलीज होगी.
मर्दानी 3 की रिलीज डेट जान फैंस हुए एक्साइटेड
रानी मुखर्जी को धमाकेदार अंदाज में देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”इस बार वह और भी ज्यादा खतरनाक होने वाली है… नई लड़ाई और धमाकेदार एक्शन के लिए तैयार हो जाओ.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”शिवानी शिवाजी नए अंदाज में आ गई है, एक और ब्लॉकबस्टर की तैयारी… सुपर एक्साइटेड.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”जनवरी, फरवरी, मार्च उनके लिए भाग्यशाली समय हैं, नो वन किल्ड जेसिका, मर्दानी 2, हिचकी, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे इस समय के दौरान रिलीज हुई हैं, इसलिए सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करें.”
मर्दानी 3 को लेकर क्या बोली थी रानी मुखर्जी
साल 2023 में, रानी मुखर्जी ने मर्दानी 3 में अपनी वापसी को कंफर्म किया था. उन्होंने शेयर किया, “मैं यह देखने के लिए रोमांचित हूं कि ‘मर्दानी 3’ किस तरह आकार लेती है. मैं शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में फिर से वापसी करने का इंतजार नहीं कर सकती. मजा आने वाला है.” पहली मर्दानी साल 2014 में रिलीज हुई थी. निर्माताओं ने शानदार प्रतिक्रिया के बाद 2019 में फिल्म की दूसरी किस्त रिलीज की.
Jaat: चर्च सीन पर मचा बवाल, डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर फिल्म ब्लॉकबस्टर बननी है तो…