23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mere Husband Ki Biwi On OTT: जाट-सिकंदर के बाद ओटीटी पर देखिए ये मजेदार रोमांटिक कॉमेडी, वीकेंड होगा एंटरटेनिंग

Mere Husband Ki Biwi On OTT: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. अब कई महीनों बाद इसने ओटीटी पर दस्तक दे दिया है. आइये जानते हैं आप इसे कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

Mere Husband Ki Biwi On OTT: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था. इसलिए तो यह फ्लॉप हो गई. इसका लाइफटाइम कलेक्शन 8.25 करोड़ रुपये रहा, जो काफी निराशाजनक है. अगर अभी तक आपने इस रोमांटिक कॉमेडी को नहीं देखा है, तो अब ये ओटीटी पर आ चुकी है. आइये जानते हैं आप इसे कब और कहां देख सकते हैं.

कब और कहां देख सकते हैं मेरे हसबैंड की बीवी

जियो हॉटस्टार ने 18 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का ट्रेलर जारी किया. इसके साथ कैप्शन में लिखा, ”देखिए क्या होता है जब कॉमेडी और कंफ्यूजन का मेल होता है. #मेरेहसबैंडकीबीवी अब #JioHotstar पर स्ट्रीम हो रहा है.” फैंस इस अनाउंसमेंट से काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”क्या बात है… वीकेंड पर जबरदस्त कुछ देखने को मिलेगा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अच्छी फिल्म है, सिकंदर से कम से कम हजार गुना बेहतर… बढ़िया हंसी, अलग कहानी, मुझे यह पसंद है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”एक अच्छी मनोरंजक फिल्म… जिसे जरूर देखना चाहिए.”

मेरे हसबैंड की बीवी के बारे में

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. इसमें रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ-साथ डिनो मोरिया, आदित्य सील, शक्ति कपूर और कविता कपूर भी हैं. मुदस्सर अजीज ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है. इसे पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया है.

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने कुल 8.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. मूवी रिलीज होने के बाद सिर्फ 13 दिन ही सिनेमाघरों में टिक सकी. इसने 1.5 करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: 5 वजहें अक्षय कुमार की फिल्म क्यों मचाएगी तहलका, जाट का तोड़ेगी रिकॉर्ड

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel