27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mere Husband Ki Biwi Review: डेंजर लंका के बाद अर्जुन बने फिल्म में सताए हुए पति, भूमि-रकुल ने लगाया कॉमेडी का तड़का

Mere Husband Ki Biwi Review: अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. चलिए आपको बताते हैं मूवी कैसी है.

फिल्म- मेरे हसबैंड की बीवी

निर्देशक- मुदस्सर अजीज

कलाकार- अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर और अन्य

प्लेटफार्म- सिनेमाघर

रेटिंग- चार

Mere Husband Ki Biwi Review: अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ आज फाइनली रिलीज हो गई है. फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज है, जिन्होंने कहानी को एंटरटेनिंग अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया है. ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ एक कॉमेडी फिल्म है. मुदस्सर अजीज ने कहानी को एकदम सिंपल रखा है और आज के दौर के मुताबिक गढ़ने का कोशिश की है. आइए आपको बताते हैं फिल्म की कहानी क्या है.

मेरे हसबैंड की बीवी की क्या है कहानी

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की स्टोरी अंकुर चड्ढा यानी अर्जुन कपूर की लाइफ पर फोकस्ड है. अंकुर एक रियल एस्टेट का काम करते हैं, जिनकी शादी उनकी कॉलेज टाइम गर्लफ्रेंड प्रबलिन कौर (भूमि पेडनेकर) से होती है. भूमि फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं. शादी के बाद वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ को बैलेंस कर पाना मुश्किल हो जाता है. हालांकि दोनों के बीच कुछ ऐसा होता है, जिसकी वजह से उनकी शादी टूट जाती है. जहां अंकुर चड्ढा अपनी नाकामियाब शादी के दर्द से गुजर रहे होते हैं. वहीं, उनकी मुलाकात अंतरा से होती है यानी कि रकुल प्रीत से. जिन्होंने अंकुर के साथ सेम कॉलेज में पढ़ाई की थी. अंकुर को अंतरा में एक बार फिर प्यार मिलता है, और इस तरह अंकुर की लाइफ में अंतरा की एंट्री होती है. इसके बाद कहानी में एक नया टर्न आता है, जो दर्शकों को देखने में काफी मजा आएगा.

अर्जुन-भूमि-रकुल की तिकड़ी की लाफ्टर थेरेपी

‘मेरे हसबैंड की बीवी में अर्जुन कपूर ने अंकुर चड्ढा का किरदार काफी बेहतरीन तरीके से निभाया है. उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है. रकुल प्रीत सिंह ने अंतरा के किरदार के साथ न्याय किया है, जबकि भूमि पेडनेकर किसी भी किरदार को परदे पर बखूबी निभा सकती हैं. अर्जुन और रकुल ने पहले भी साथ में काम किया है और ये दोनों की साथ में दूसरी फिल्म है. कॉमेडी से भरपूर लाइट हार्टेड फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी को यंग दर्शक काफी एंजॉय करेगा. टू स्टेट, की एंड का , मुबारका के बाद लोग अर्जुन को इस फिल्म में जरूर पसंद करेंगे. फिल्म के गाने भी काफी अच्छे बन पड़े हैं, जिसे आप एजॉय करेंगे.

फिल्म में ये किरदार भी आए नजर

मुदस्सर अजीज की ओर से निर्देशित, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में शक्ति कपूर, डिनो मोरिया, आदित्य सील और हर्ष गुर्जराल ने भी अहम किरदार निभाया हैं. वाशु भगनानी और पूजा फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत और वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीप्ति भगनानी की ओर से निर्मित ये कॉमेडी के शौकीनों दर्शकों को खूब पसंद आएंगी.

यह भी पढ़ें- Arjun Kapoor: अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप किया कंफर्म, कहा- अभी सिंगल हूं मैं…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel