Metro In Dino Box Office Collection Day 11: आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान स्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनों टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म के ट्रेलर ने काफी बज सोशल मीडिया पर क्रिएिट किया था, लेकिन फिल्म को उसके मुताबिक कोई फायदा नहीं मिला. अनुराग बसु की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ने सिंगल डिजिट से अपना खाता खोला था. फिल्म को 11 दिन हो गए रिलीज हुए, लेकिन मूवी के कलेक्शन में कोई खास बदलाव नहीं आया. 11वें दिन का कलेक्शन आपको बताते हैं.
11वें दिन मेट्रो इन दिनों ने कमाए कितने करोड़?
मेट्रो इन दिनों ने अभी तक किसी भी दिन दो डिजिट में कमाई नहीं की. फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर समेत कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी ने काम किया हैं. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, 11वें दिन मूवी ने 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. उम्मीद है कि शाम तक इसके कलेक्शन में थोड़ा बदलाव आ सकता है. नेट कमाई मूवी ने 38.39 करोड़ रुपये का कर लिया है.
मेट्रो इन दिनों का कलेक्शन
- Metro In Dino Box Office Collection Day 1: 3.35 करोड़
- Metro In Dino Box Office Collection Day 2: 6 करोड़
- Metro In Dino Box Office Collection Day 3: 1.53 करोड़
- Metro In Dino Box Office Collection Day 4: 2.25 करोड़
- Metro In Dino Box Office Collection Day 5: 0.05 करोड़
- Metro In Dino Box Office Collection Day 6: 2.35 करोड़
- Metro In Dino Box Office Collection Day 7: 2.19 करोड़
- Metro In Dino Box Office Collection Day 8: 2.35 करोड़
- Metro In Dino Box Office Collection Day 9: 4.6 करोड़
- Metro In Dino Box Office Collection Day 10: 4.58 करोड़
- Metro In Dino Box Office Collection Day 11: 0.01 करोड़
कुल कमाई- 38.39 करोड़
यह भी पढ़ें– Son Of Sardaar 2: मुकुल देव को याद कर छलका विंदू दारा सिंह का दर्द, कहा- सेट पर आप फील कर सकते थे…