Metro In Dino First Review: अनुराग बसु की साल 2007 में रिलीज हुई लाइफ इन ए मेट्रो बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. इसके गाने आज भी ट्रेंडिंग में रहते हैं और फैंस इसे सुनते हैं. अब 18 साल बाद, बेहतरीन फिल्म निर्माता अनुराग बसु सीक्वल मेट्रो इन डिनो के साथ वापस आ गए हैं. यह फिल्म एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें दिल छू लेने वाली कहानियां दिखाई गई हैं और प्रीतम का दिल को छू लेने वाला संगीत है. अब इसका पहला रिव्यू सामने आया.
मेट्रो इन डिनो फर्स्ट रिव्यू में फ्लॉप हुई या हिट
सोशल मीडिया पर क्रिटिक्स, अभिनेता और मॉडल कुलदीप गढ़वी ने मेट्रो इन डिनो को 4.5 स्टार दिए. उन्होंने लिखा, “मेट्रो…इन डिनो एक ऐसी फिल्म है, जो हर दिशा से दिल को छूती है. यह चार अनोखे जोड़ों की कहानियां बताती है, जिनमें से प्रत्येक की अपनी भावनात्मक धड़कन है. सभी कलाकारों का अभिनय शानदार है. अली और फातिमा ने अपनी गहरी छाप छोड़ी है. पंकज और कोंकणा की केमिस्ट्री शब्दों से ज्यादा जोरदार है. अनुपम और नीना ने कमाल किया है, उनके सीन में फीलिंग्स है. आदित्य और सारा ने युवापन, सुंदरता और भरोसेमंद भावनाएं दिखाई हैं. प्रीतम का संगीत बस जादुई है, हर गाना भावनाओं को छूता है. मेट्रो…इन डिनो एक दिल को छू लेने वाला सिनेमाई अनुभव है.” BookMyShow के अनुसार मेट्रो इन डिनो का रनटाइम 2 घंटे और 42 मिनट है.
मेट्रो इन डिनो में ये स्टार्स हैं मौजूद
मेट्रो इन डिनो में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख हैं. अब तक, यह फिल्म अपने दिलचस्प ट्रेलर और दिल को छू लेने वाले गानों के लिए सुर्खियां बटोर रही है. मोस्ट अवेटेड मूवी 4 जुलाई को सिनेमाघरों में आने वाली है.
मेट्रो इन डिनो में काम करने पर क्या बोली सारा अली खान
इस बीच, मेट्रो इन डिनो के बारे में बात करते हुए, सारा ने डेक्कन क्रॉनिकल को बताया, “यह फिल्म वास्तव में खास है, क्योंकि मैं हमेशा अनुराग बसु सर के साथ काम करना चाहती थी. मेट्रो देखने और उसे पसंद करने से लेकर अब इसमें काम करने तक, सपने सच होते हैं. मैं अनुराग बसु की फैन रही हूं, अब मैं कह सकती हूं कि मैं अनुराग बसु की हिरोइन भी हूं.”
यह भी पढ़ें- Anupama: अनुज कपाड़िया की री-एंट्री को लेकर शो के राइटर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उस पर टिप्पणी…