Metro… In Dino X Reviews: अनुराग बसु की लेटेस्ट फिल्म मेट्रो… इन दिनों एक लंबे इंतजार के बाद 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में सारा अली खान, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, आदित्य रॉय कपूर जैसे स्टार्स साथ में काम कर रहे हैं. ट्रेलर रिलीज के साथ ही सुर्खियों में आ गई. मूवी के रिलीज होने में अभी एक दिन बचे हुए है, लेकिन एक्स पर फिल्म के रिव्यूज आने लगे हैं. आइए आपको बताते हैं कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों का क्या रिएक्शन है.
मेट्रो… इन दिनों को लेकर एक्स पर आए रिव्यूज
एक्स पर एक मीडिया यूजर ने मेट्रो… इन दिनों का रिव्यू करते हुए एक लंबा सा पोस्ट लिखा. उसने फिल्म को साढ़े तीन स्टार दिए. यूजर ने लिखा, “मेट्रो… इन दिनों” एक दिल छू लेने वाली और खूबसूरती से फिल्माई गई मूवी है, जो एक बड़े शहर में अलग-अलग लोगों और उनके रिश्तों की कहानी दिखाती है. यह ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ की सीक्वल है और उसी तरह की इमोशनल फील देती है. प्रीतम का म्यूज़िक बहुत अच्छा है और फिल्म के मूड को और भी बेहतर बना देता है. एक्टिंग भी शानदार है. अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा और फातिमा सना शेख ने बेहतरीन काम किया है. अगर आपको जिंदगी और रिश्तों पर बनी फिल्में पसंद हैं तो इसे जरूर देखें.
यूजर ने कहा- 6 लोग, 6 स्टोरी और…
एक अन्य यूजर ने लिखा, मेट्रो… इन दिनों प्यार और रिश्तों को समर्पित एक मीठी और दिल को छू लेने वाली फिल्म है, जो आपके दिल के तारों को जरूर छेड़ेगी. पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, सारा अली खान, अली फजल, अनुपम खेर और नीना गुप्ता सभी ने शानदार काम किया है. फिल्म का म्यूजिक भी कमाल का है. एक दूसरे यूजर ने फिल्म को 5 में 4 स्टार फिल्म को दिए. उसने लिखा, 6 लोग, 6 स्टोरी, एक इमोशन- अकेलापन और प्यार.