23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीका सिंह ने केआरके को दी खुली धमकी, बोले- मुंबई आएगा, तो थप्पड़ जरूर… इस Video पर मचा था बवाल

बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर में से एक मीका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले कमाल रशिद खान उर्फ केआरके संग साथ चल रहे अपने झगड़े के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि जब भी वह उनसे मिलेंगे, उन्हें एक थप्पड़ जरूर मारेंगे.

खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले कमाल रशिद खान उर्फ केआरके अक्सर फिल्मों और बॉलीवुड सेलेब्स की टांग खिंचाई करते रहते हैं. अपने अटपटे स्टेटमेंट से वह कई बार विवादों में घिर जाते हैं. अब सिंगर मीका सिंह ने केआरके संग चल रहे विवाद पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि जब भी वह अगली बार केआरके को देखेंगे तो उन्हें थप्पड़ मारेंगे.

मीका ने न्यू ईयर के दिन केआरके को किया था फोन

शुभांकर मिश्रा संग बातचीत में मीका ने बताया कि उन्होंने नए साल पर केआरके को फोन करके उनके खिलाफ वीडियो जारी करने के लिए फटकार लगाई थी. गायक ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले केआरके को नए साल की शुभकामनाएं दीं, ताकि यह सुनिश्चित कर सके कि उनके परिवार के लोग उनके साथ नहीं हैं. जब यकीन हो गया कि वह अकेले हैं, तो उन्होंने उन पर हमला बोल दिया.

केआरके को मिलने के बाद उन्हें थप्पड़ मारेंगे मीका सिंह

मीका सिंह ने कहा, “मैंने उससे कहा, ‘गधे तूने फिर मुझे गाली दे दी… तू पागल है क्या?’ सुनो, मैं तुमसे प्यार करता हूं, लेकिन जब तुम अगली बार मुंबई आओगे, तो मैं तुम्हें थप्पड़ जरूर मारूंगा. यह बात तुम जिससे कहना चाहो कहो. जब भी तुम अगली बार मुझसे मिलोगे, मैं तुम्हें थप्पड़ मारूंगा, चाहे मीडिया के सामने या अकेले में और तुम्हें तुम्हारी गलती बताऊंगा.'” मीका सिंह ने यह भी बताया कि जब उन्होंने धमकी दी, तो केआरके बिल्कुल चुप थे. उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. बस यही कहा कि हैप्पी न्यू ईयर भाई.

केआरके ने कुछ इस तरह मीका को किया था रोस्ट

इससे पहले, द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में, मीका ने याद किया कि वह और हनी सिंह दुबई में केआरके के घर गए थे. दरअसल केआरके ने मीका की बुराई करते हुए एक वीडियो जारी किया था. जिसमें कहा, “मीका एक गधा है. वह अशिक्षित, असभ्य है और फिर भी खुद को गायक कहता है. उसने कहा कि मैं उससे दुबई में मिला था और उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया, लेकिन सच तो ये है कि वह मेरे घर आया ही नहीं, क्योंकि उसे डर था कि मैं उसका अपहरण कर लूंगा. इस हारे हुए व्यक्ति का अपहरण करके मुझे क्या मिलेगा? वह कोई नहीं है.”

यह भी पढ़ें- Fact Check: कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बेबी गर्ल के बने माता-पिता, न्यूबोर्न संग तसवीर वायरल, जानें सच्चाई

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel