Mohit Suri Superhit Movies: मोहित सूरी बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर हैं, जो अपनी इमोशनल और म्यूजिकल लव स्टोरीज के लिए मशहूर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विक्रम भट्ट के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी, जहां उन्होंने ‘कसूर’, ‘आवारा पागल दीवाना’ और ‘फुटपाथ’ जैसी फिल्मों पर काम किया. 2005 में उन्होंने ‘जहर’ फिल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. अब तक वो 14 फिल्में बना चुके हैं. आइए जानते हैं उनकी टॉप फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस कैसी रही है.
सैयारा
18 जुलाई 2025 को फिल्म ‘सैयारा’ ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह फिल्म मोहित सूरी के करियर की सबसे बड़ी हिट बनने वाली है. फिल्म में आहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं. इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ने रिलीज के पहले वीकेंड में ही ‘आशिकी 2’ को पीछे छोड़ दिया और अब ‘एक विलेन’ का रिकॉर्ड भी तोड़ने वाली है. यह मोहित सूरी की पहली फिल्म है जो ₹100 करोड़ क्लब में शामिल हो रही है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसे सुपर ब्लॉकबस्टर कहा जा रहा है. फिल्म ने 4 दिनों में ही 101-102 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
एक विलेन
2014 को रिलीज सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने 78.75 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. यह एक थ्रिलर लव स्टोरी थी और दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. यह फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी.
आशिकी 2
2013 को रिलीज हुई ‘आशिकी 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 78.75 करोड़ रुपए की कमाई कर शानदार प्रदर्शन किया था. इसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया था. यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
ये भी पढ़ें: Most Watched Movies on Netflix: OTT पर नेटफ्लिक्स ने तोड़े सबसे ज्यादा रिकॉर्ड, इन 10 फिल्मों ने मचाया धमाल