Mouni Roy Net Worth: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी द भूतनी आज 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 से हुई. फिल्म में संजय भूतों के शिकारी के रोल में दिखे हैं. जबकि मौन रॉय इसमें एक भूतनी के रोल में दिखी है. मौनी का लुक फिल्म में काफी दमदार दिखा है. चलिए आज उनकी फिल्म के रिलीज पर उनकी नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.
मौनी रॉय की नेट वर्थ
सिद्धांत सचदेव की ओर से निर्देशित फिल्म भूतनी में मौनी रॉय को देखकर उनके फैंस काफी खुश है. एक्ट्रेस ने साल 2006 में क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने दो सहेलियां, नागिन और देवों के देव…महादेव जैसे शोज में काम किया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ लगभग 45 से 50 करोड़ के करीब है. फिल्मों के अलावा शो टीवी शोज से भी तगड़ी कमाई करती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह सीरियल के एक एपिसोड के लिए लाखों रुपए की फीस लेती है. उनका मुंबई में एक रेस्टोरेंट भी है, जिससे भी वह कमाई करती है.
‘नागिन’ या ‘भूतनी’ जैसे नामों से क्या चिढ़ती हैं मौनी रॉय?
मौनी रॉय फिल्म भूतनी में एक आत्मा के रोल में दिखेंगी. फिल्म के प्रमोशन के दौरान जूम के साथ बातचीत में मौनी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें ‘नागिन’ या ‘भूतनी’ जैसे नामों से चिढ़ होती है. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, “एक कलाकार के तौर पर मेरा काम अलग-अलग किरदारों को निभाना है. लोग मुझे नागिन या भूतनी कहें, यह इस बात का सबूत है कि मेरे किरदारों ने उन पर असर डाला है. मुझे अपने हर रोल से प्यार है. हर किरदार एक नई चुनौती लेकर आता है, और मुझे खुशी है कि मुझे ऐसे रोल करने को मिलते हैं जो याद रह जाते हैं. डराना भी एक कला है.”