22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Movies Releasing in May 2025: ‘रेड 2’ से ‘द भूतनी’ तक, मई में मिलेगी हर फ्लेवर वाली फिल्म, अभी से नोट कर लें एक-एक डेट

Movies Releasing in May 2025: इस मई महीने में कई अच्छी मूवीज रिलीज हो रही है. सबसे ज्यादा चर्चा अजय देवगन की फिल्म रेड 2 हौ, जिसकी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर द भूतनी से होगी. लिस्ट पूरी आप यहां चेक कर सकते हैं.

Movies Releasing in May 2025: नया महीना शुरू होने को है और साल 2025 के पहले छह महीने पूरे होने वाले हैं. इसी के साथ बॉलीवुड में कई बड़ी और चर्चित फिल्मों की रिलीज की तैयारी ज़ोरों पर है. इस मई, दर्शकों को हॉरर, कॉमेडी, थ्रिलर और एक्शन का शानदार तड़का देखने को मिलेगा. महीने की शुरुआत होगी दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की टक्कर से. अजय देवगन की रेड 2 से संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’ का बॉक्स ऑफिसपर क्लैश होगा. चलिए आपको पूरी लिस्ट के बारे में बताते हैं.

Raid 2

अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला स्टारर फिल्म रेड 2, 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मूवी में अजय आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक का किरदार निभा रहे हैं. वह एक और हाई-प्रोफाइल व्हाइट-कॉलर अपराध से मूवी में निपटते दिखेंगे. वाणी फिल्म में उनकी पत्नी का रोल निभा रही है.

The Bhootnii

संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म द भूतनी भी 1 मई को रिलीज हो रही है. इसका ट्रेलर काफी मजेदार था. फिल्म में मौनी और पलक भूतनी के रोल में दिखी हैं.

Bhool Chuk Maaf

राजकुमार राव, वामिका गब्बी की फिल्म भूल चुक माफ 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है और ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला है. फिल्म की कहानी ऐसी है जिसमें राजकुमार अपनी शादी से पहले एक ही दिन को बार-बार जीता है.

Abir Gulaal

फवाद खान, वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज होने वाली है. हालांकि पहलगाम आतंकवादी हमले की वजह से फिल्म के रिलीज को लेकर थोड़ा अनिश्चितता बनी हुई है. वाणी इसमें गुलाल बजाज का रोल निभा रहे हैं और फवाद, अबीर सिंह को रोल निभा रहे हैं.

Kesari Veer

सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय, आकांक्षा शर्मा स्टारर फिल्म केसरी वीर 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी कहानी सोमनाथ मंदिर की रक्षा योद्धाओं के बारे में है, जिन्होंने मंदिर की रक्षा विदेशी आक्रमणकारियों से की है.

यहां पढ़ें-  Jaat Box Office Collection Day 16: सनी देओल की ‘जाट’ बनी सुपरहिट या हो गई स्लो? 16वें दिन की कमाई ने खोला राज

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel