22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mukul Dev Death Reason: मुकुल देव की मौत की वजह पर करीबी दोस्त ने किया खुलासा, कहा- अकेलेपन से जूझ रहा था, खूब पीता था

Mukul Dev Death Reason: दिल्ली के एक अस्पताल में 23 मई को एक्टर मुकुल देव ने आखिरी सांस ली. उनका 54 की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर उनके करीबी दोस्त और एक्टर विंदू दारा सिंह ने बताया कि वह अकेलेपन से जूझ रहे थे. साथ ही वह अपनी सेहत का भी ध्यान नहीं रख रहे थे.

Mukul Dev Death Reason: बीते दिन टीवी और फिल्म एक्टर मुकुल देव के निधन की खबर आई. मुकुल का निधन 23 मई 2025 को नई दिल्ली में 54 वर्ष की आयु में हो गया. वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे. उनके निधन की खबर से फैंस सहित सेलेब्स शॉक्ड हो गए. सोनू सूद, जूनियर एनटीआर, सुष्मिता सेन, मनोज बाजपेयी सहित कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक जताया है. इस बीच विंदू दारा सिंह ने बताया कि वह अकेलेपन से जूझ रहे थे.

विंदू दारा सिंह बोले- मुकुल देव अकेलेपन से जूझ रहे थे

सन ऑफ सरदार में मुकुल देव के साथ विंदू दारा सिंह ने काम किया था. ईटाइम्स से बातचीत में विंदू ने बताया कि मुझे नहीं लगता कि वह किसी बीमारी से जूझ रहे थे, लेकिन वह शराब बहुत पीते थे और गुटखा भी खाते थे. उनका वजन बहुत बढ़ गया था और वह अकेलेपन से जूझ रहे थे. उनकी एक बेटी है, लेकिन वह भी उसके साथ नहीं रहती थी. वह सन ऑफ सरदार से अपना कमबैक करने वाले थे, लेकिन दुख कि बात है कि वह इसे देखने के लिए नहीं रहे. ये बहुत ट्रैजिक न्यूज है.

विंदू दारा सिंह बोले- मुकुल अपनी मां से बहुत करीब थी

विंदू दारा सिंह ने एएनआई से बातचीत में बताया कि भले ही मुकुल पर्दे पर लोगों को हंसाते रहे, लेकिन पर्सनल लाइफ में वह अपनी मां के निधन के बाद गहरे दुख और डिप्रेशन से जूझ रहे थे. विंदू ने बताया कि मुकुल अपनी मां से बहुत अटैच थे और जब उनकी मां का निधन हुआ तो वह डिप्रेशन में चले गए. उनके पास उनकी मां उनका ध्यान रखने के लिए नहीं थी. उनके स्वास्थ्य पर भी इस सदमे का गहरा असर पड़ा, जिससे उनका वजन तेजी से बढ़ने लगा. विंदू ने ये भी बताया कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग के वक्त अजय देवगन सहित पूरी टीम ने उन्हें अपने फिटनेस पर ध्यान देने के लिए कहा. इससे वह मोटिवेट भी हुए और अपना हेल्थ थोड़ा सुधारा भी था.

यह भी पढ़ें Mukul Dev Death: सन ऑफ सरदार फेम इस एक्टर का हुआ निधन, गम में डूबी फिल्म इंड्स्ट्री

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel