Mukul Dev Death Reason: बीते दिन टीवी और फिल्म एक्टर मुकुल देव के निधन की खबर आई. मुकुल का निधन 23 मई 2025 को नई दिल्ली में 54 वर्ष की आयु में हो गया. वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे. उनके निधन की खबर से फैंस सहित सेलेब्स शॉक्ड हो गए. सोनू सूद, जूनियर एनटीआर, सुष्मिता सेन, मनोज बाजपेयी सहित कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक जताया है. इस बीच विंदू दारा सिंह ने बताया कि वह अकेलेपन से जूझ रहे थे.
विंदू दारा सिंह बोले- मुकुल देव अकेलेपन से जूझ रहे थे
सन ऑफ सरदार में मुकुल देव के साथ विंदू दारा सिंह ने काम किया था. ईटाइम्स से बातचीत में विंदू ने बताया कि मुझे नहीं लगता कि वह किसी बीमारी से जूझ रहे थे, लेकिन वह शराब बहुत पीते थे और गुटखा भी खाते थे. उनका वजन बहुत बढ़ गया था और वह अकेलेपन से जूझ रहे थे. उनकी एक बेटी है, लेकिन वह भी उसके साथ नहीं रहती थी. वह सन ऑफ सरदार से अपना कमबैक करने वाले थे, लेकिन दुख कि बात है कि वह इसे देखने के लिए नहीं रहे. ये बहुत ट्रैजिक न्यूज है.
विंदू दारा सिंह बोले- मुकुल अपनी मां से बहुत करीब थी
विंदू दारा सिंह ने एएनआई से बातचीत में बताया कि भले ही मुकुल पर्दे पर लोगों को हंसाते रहे, लेकिन पर्सनल लाइफ में वह अपनी मां के निधन के बाद गहरे दुख और डिप्रेशन से जूझ रहे थे. विंदू ने बताया कि मुकुल अपनी मां से बहुत अटैच थे और जब उनकी मां का निधन हुआ तो वह डिप्रेशन में चले गए. उनके पास उनकी मां उनका ध्यान रखने के लिए नहीं थी. उनके स्वास्थ्य पर भी इस सदमे का गहरा असर पड़ा, जिससे उनका वजन तेजी से बढ़ने लगा. विंदू ने ये भी बताया कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग के वक्त अजय देवगन सहित पूरी टीम ने उन्हें अपने फिटनेस पर ध्यान देने के लिए कहा. इससे वह मोटिवेट भी हुए और अपना हेल्थ थोड़ा सुधारा भी था.
यह भी पढ़ें– Mukul Dev Death: सन ऑफ सरदार फेम इस एक्टर का हुआ निधन, गम में डूबी फिल्म इंड्स्ट्री