Paresh Rawal on Comeback in Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, हाल ही में एक्टर परेश रावल ने कंफर्म किया है कि वो ‘हेरा फेरी 3’ में बाबूराव गणपतराव आपटे का आइकॉनिक किरदार फिर से निभाने वाले हैं. पिछले कुछ समय पहले ये चर्चा थी कि परेश रावल ने फिल्म से दूरी बना ली है. अपने कमबैक को खुद परेश रावल ने एक इंटरव्यू में कंफर्म किया. आइये बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
क्या बोले परेश रावल?
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा, “अब सब ठीक है. हमें बस कुछ चीजों पर बात करने की जरूरत थी. जब ऑडियंस किसी प्रोजेक्ट से प्यार करती है, तो हमें उसे पूरी ईमानदारी और तैयारी के साथ करना चाहिए. अब सब लोग एक साथ हैं और हम वही दे पाएंगे जो दर्शक चाहते हैं.”
अक्षय-प्रियदर्शन संग दोबारा टीमअप
परेश रावल ने ये भी कहा कि प्रियदर्शन, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार उनके पुराने और अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि ये टीम साथ में कई शानदार फिल्में कर चुकी है और ‘हेरा फेरी 3’ में फिर से साथ आना बहुत खास है.
क्या था पूरा मामला?
मई 2025 में खबरें आई थीं कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है. उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की पुष्टि की थी, जिससे फैंस काफी निराश हुए थे. लेकिन अब इस नए इंटरव्यू के बाद फैंस को राहत मिली है.
हालांकि, अभी तक फिल्म के प्रोड्यूसर या डायरेक्टर की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन परेश रावल की बातों से साफ है कि ‘हेरा फेरी 3’ में बाबूराव जरूर लौट रहे हैं.