24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Phir Hera Pheri 3: सुनील शेट्टी ने परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बाबू भैया के बिना श्याम…

Phir Hera Pheri 3: बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता में से एक सुनील शेट्टी इन-दिनों केसरी वीर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली भी है. इसी बीच एक्टर की दूसरे फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर बीते दिनों खबरें आई कि परेश रावल ने अचानक मूवी को छोड़ दिया है. अब इसपर सुनील शेट्टी ने रिएक्ट किया है.

Phir Hera Pheri 3: क्लट क्लासिक फिल्म हेरा फेरी 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि बीते दिनों खबरें आई कि बाबूराव का किरदार निभाने वाले परेश रावल ने फिल्म छोड़ दिया है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में इस बात को कंफर्म भी किया. उनका यूं जाना दर्शकों के लिए काफी शॉकिंग था. अब सुनील शेट्टी ने इसपर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार और परेश रावल के बिना हेरा फेरी अधूरी है.

सुनील शेट्टी ने मल्टी स्टारर फिल्म को लेकर बात की

सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड बबल संग बात करते हुए मल्टी-स्टारर का हिस्सा बनने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “मल्टी-स्टार कास्ट वाली फिल्म का हिस्सा बनने के बारे में सबसे रोमांचक क्या है. खूबसूरती किरदार में है. आपको इस तरह का रोल निभाने का मौका कहां मिलता है? इस तरह के किरदार आपको कितनी बार मिलते हैं? बहुत कम. इसलिए जब करो, तो ऐसे कि दर्शक भी सालों तक याद रखें.”

परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर क्या बोले सुनील शेट्टी

परेश रावल ने यह भी कहा, “जब हेरा फेरी की बात आती है, अगर इसमें बाबू भाई (परेश रावल) और राजू (अक्षय कुमार) नहीं होते, तो श्याम (सुनील शेट्टी) का अस्तित्व नहीं होता और उनका कोई मतलब नहीं होता. आप उनमें से किसी एक को निकाल देते हैं, तो फिल्म नहीं चलती.”

क्रिएटिव मतभेदों के कारण परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी 3

क्रिएटिव मतभेदों के कारण परेश रावल ने हेरा फेरी 3 छोड़ दी है. अभिनेता ने खबर की पुष्टि की और कहा कि यह एक सच्चाई है. फैंस इस खुलासे से परेशान हो गए और विश्वास नहीं कर पाए. एक यूजर ने कहा, “क्या? तो हेरा फेरी 3 से सारा मजा खत्म हो गया है?” दूसरे यूजर ने लिखा, “परेश रावल नहीं तो हेरा फेरी 3 नहीं होगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसे अभी नहीं बनाया जाना चाहिए… पंथ को पंथ ही रहने दें, केवल पैसे के लिए सीरीज को नष्ट न करें.”

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap: लीप के बाद इन 2 शख्स की होगी एंट्री, इस वजह से अरमान और अभीरा हो जाएंगे अलग

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel