Kesari Chapter 2 एक ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा है, जो आज दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अक्षय कुमार, सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं. इनके अलावा आर. माधवन एक बार फिर खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म जलियांवाला बाघ हत्याकांड पर आधारित सच्ची कहानी है. एक तरफ जहां फिल्म में अक्षय के किरदार को देख आपको गर्व होगा तो वहीं, दूसरी ओर आर. माधवन के किरदार से आप आग बबूला हो जायेंगे. और ‘शैतान’ एक्टर भी खुद वही चाहते हैं. आर. माधवन ने यह बात खुद अपने एक इंटरव्यू में कही है.
शैतान के बाद फिर नकारात्मक किरदार से कमबैक?
आर. माधवन ने इसपर मनी कंट्रोल को दिए इंटरव्यू में कहा, जब मैं एक फिल्म करने का निर्णय लेता हूं, तो मैं इस बात पर ध्यान देता हूं कि फिल्म बनाने का उद्देश्य क्या है. अक्सर, यही मेरे फैसले को तुरंत तय कर देता है. यह धर्मा (प्रोडक्शंस) था, जिसमें करण जौहर और अपूर्व एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम केसरी चैप्टर 2 है, जिसमें अक्षय (कुमार) सर भी हैं, और एक निर्देशक भी हैं जिनका नाम करण है. वे हार्वर्ड के कानून के स्नातक थे. और वे सभी एक कहानी बताने के लिए एक साथ आए हैं, जिसे बताया जाना चाहिए.’
ब्रिटिश वकील नेविल मैकिनले का किरदार निभाने वाले आर. माधवन ने कहा, “जब मैंने फिल्म की, तो मुझे एहसास हुआ कि यह सबसे बड़ा नरसंहार था. मैं इसे नरसंहार भी नहीं कहूंगा, यह एक जेनोसाइड था.”
लोग मुझे हेट करें…
आर. माधवन का यह भी कहना है कि वह चाहते हैं कि ऑडियंस उनसे नफरत करें. तभी वह अपने काम में सफल होंगे. एक्टर ने कहा, ‘जिस व्यक्ति के लिए यह जिम्मेदार था, उसे वास्तव में इसे अपनाना चाहिए. मुझे लगा कि मेरे लिए इससे बेहतर कहानी और कोई नहीं है. मैं नहीं देखता कि यह नकारात्मक है या सकारात्मक, और उससे इतने अच्छे से निभाऊं कि लोग मुझे हेट करें.