Parineeti Chopra Video: परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ का मशहूर रैपिड-फायर डायलॉग ‘कैसे हैं ये सेंसेशन?’ सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. यह एक ट्रेंड बन गया है. कई सेलेब्रिटीज ने इस चैलेंज में हिस्सा लिया है और अपने-अपने वर्जन शेयर किए हैं. अब परिणीति के पति राघव चड्ढा भी इसमें शामिल हो गए हैं. राघव ने परी की कुछ अनसीन फोटोज के साथ रील बनाई है. जिसमें दोनों के शादी से लेकर हनीमून, छुट्टियों, करवा चौथ और विंबलडन तक के फोटोज हैं. कैप्शन में राघव ने लिखा, “उनका डायलॉग वायरल हो गया… हर कोई उत्साहित है. मुझे FOMO हो गया था.” फैंस इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”वाह पत्नी के लिए इतना प्यार मजा आ रहा है, यह देखकर.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अब तक का बेस्ट है ये.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ऐसे हसबेंड जो अपनी पत्नी के लिए रील बनाते हैं… ये सोच ही इतना प्यारा है कि मैं क्या ही बताऊं.” परिणीति और राघव ने 24 सितंबर, 2023 को राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस होटल में शादी की. शादी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और राजनेताओं के कई जाने-माने चेहरे, साथ ही करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- Jaat के डायरेक्टर ने सनी देओल की फिल्म की धीमी ओपनिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा- दुर्भाग्य से ह