27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raid 2 First Review: अजय देवगन की फिल्म फ्लॉप होगी या हिट, मिले इतने स्टार्स, टिकट बुक करने से पहले पढ़ें रिव्यू

Raid 2 First Review: अजय देवगन की लेटेस्ट रिलीज होने वाली फिल्म रेड 2 के रिलीज होने में कुछ ही दिन बच गए हैं. फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ चुका है. अगर आप इसे देखने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें कैसी है फिल्म. साथ ही इसे कितने स्टार्स मिले हैं.

Raid 2 First Review: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म रेड 2 के ट्रेलर ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया. फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. अजय जहां फिल्म के हीरो है, तो दूसरी तरफ रितेश देशमुख का विलेन अंदाज देखने मिलेगा. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित रेड 2, 2018 की ब्लॉकबस्टर रेड का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस एक्शन थ्रिलर में वाणी कपूर ने भी अहम किरदार निभाया हैं. फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ चुका है.

रेड 2 का पहला रिव्यू आया सामने

अजय देवगन की पिछली रिलीज हुई फिल्में औरों में कहां दम था और मैदान ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया था. जबकि सिंघम अगेन सिनेमाघरों में अच्छी चली थी और कलेक्शन भी अच्छा हुआ था. अब फैंस और मेकर्स को रेड 2 से काफी उम्मीद है. क्रिटिक उमैर संधू ने फिल्म का रिव्यू किया है. उन्होंने मूवी को 3.5 स्टार दिए हैं. उमैर ने अभी सेंसर बोर्ड पर रेड 2 देखी. ब्लॉकबस्टर. उन्होंने आगे लिखा, “रेड 2 पूरी तरह पैसा वसूल है. अजय देवगन एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाते हुए दमदार और ताकतवर नजर आते हैं, जो किसी से नहीं डरता. जब भी वह कोई पंचलाइन बोलते हैं या अपनी आंखों से इमोशंस दिखाते हैं, तो खूब प्रभावित करते हैं.

Image 124
Raid 2 first review: अजय देवगन की फिल्म फ्लॉप होगी या हिट, मिले इतने स्टार्स, टिकट बुक करने से पहले पढ़ें रिव्यू 3

भ्रष्ट नेता के किरदार में दिखेंगे रितेश देशमुख

उमैर संधू ने रितेश देशमुख के बारे में लिखा, उन्होंने भ्रष्ट नेता का किरदार निभाया है और वह भी कमाल का काम करते हैं. वह स्क्रीन पर अजय देवगन को अच्छी टक्कर देते हैं. यह फिल्म एक रियलिस्टिक और जोरदार थ्रिलर है, जो अंत तक दर्शकों को बांधकर रखती है. फिल्म का क्लाइमैक्स इसकी सबसे बड़ी ताकत है. वहीं, सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेड 2 ओपनिंग डे पर लगभग 1.08 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. हालांकि ये नंबर्स में बदलाव हो सकता है.

यहां पढ़ें- अजय देवगन की फिल्म रेड 2 और हिट 3 के क्लैश पर नानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- थिएटर भर जाएं और हर फिल्म…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel