23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raid 2 का हिस्सा नहीं बनने पर इलियाना डिक्रूज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अजय देवगन की फिल्म का ऑफर मिला था लेकिन…

Raid 2: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और अबतक इसने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. हालांकि फिल्म में फैंस ने इलियाना डिक्रूज को काफी मिस किया. अब एक्ट्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और बताया कि वह रेड 2 का हिस्सा क्यों नहीं बनीं.

Raid 2: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने भारत में अबतक 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि फैंस ने दूसरे पार्ट में इलियाना डिक्रूज को काफी मिस किया. रेड में इलियाना, अजय की पत्नी मालिनी पाठक के किरदार में दिखी थी. जबकि रेड 2 में वाणी कपूर की एंट्री हो गई. फैंस जानना चाहते थे कि रेड 2 में आखिर इलियाना किस वजह से नजर नहीं आई. इसपर एक्ट्रेस ने अब रिएक्ट किया है.

रेड 2 को लेकर क्या बोलीं इलियाना डिक्रूज?

दरअसल, इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब का सेशन रखा था. इस दौरान एक फैन ने कहा कि उन्हें ‘रेड 2’ और भारतीय फिल्मों में उनकी कमी खल रही है. इसपर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि मैं भी मूवीज में काम करना मिस करती हूं और रेड 2 का हिस्सा बनना पसंद करती. रेड एक स्पेशल फिल्म थी और मालिनी का किरदार भी काफी खास था और मेरे मेरे निर्देशक राज कुमार गुप्ता के साथ काम करने का भी शानदार अनुभव था. अजय के साथ काम करना अच्छा अनुभव था.

Image 6
Raid 2 का हिस्सा नहीं बनने पर इलियाना डिक्रूज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अजय देवगन की फिल्म का ऑफर मिला था लेकिन… 3

इस वजह से रेड 2 का हिस्सा नहीं बनी इलियाना डिक्रूज

इलियाना डिक्रूज ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्हें रेड 2 का ऑफर मिला था, लेकिन अफसोस की बात है कि वह शेड्यूल फिक्स नहीं कर पाई क्योंकि उस वक्त उन्होंने अपने बच्चे को जन्म दिया था और अभी उनकी प्राथमिकताएं बिल्कुल अलग हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने रेड 2 में वाणी कपूर की तारीफ की. एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने जितने भी प्रोमो देखे हैं, उनमें वाणी बहुत खूबसूरत लगीं और मुझे यकीन है कि उन्होंने अपने किरदार में अपनी एक अलग और प्यारी छाप छोड़ी होगी. उम्मीद है इससे सारी गलतफहमियां दूर हो गई होंगी. इस समय मेरी प्राथमिकताएं बिल्कुल अलग हैं.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel