Raid 2 Twitter Review: अजय देवगन, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और रितेश देशमुख की ‘रेड 2’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित इस फिल्म की पटकथा रितेश शाह, करण व्यास और जयदीप यादव ने लिखी है, जिसमें इस बार रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और यशपाल शर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म साल 2018 में आई ‘रेड’ का पहला भाग है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गया था. इस बीच अब फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों के ट्विटर रिव्यू भी सामने आ गए हैं, जिसके बाद अब निर्णय ले सकते हैं कि इसपर पैसे खर्च करना ठीक होगा या नहीं?
रेड 2 का एक्स रिव्यू
रेड 2 को देखने के बाद यूजर्स की मिली-झूली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. जहां एक यूजर ने फिल्म को पैसा वसूल बताते हुए लिखा, ‘क्या फिल्म है यार, पैसा वसूल मूवी. अजय देवगन ने फाड़ डाला.’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह अजय देवगन का सिकंदर है, यह फिल्म बहुत ही नीरस और उबाऊ है और इसमें कुछ भी महान नहीं है. यह पहले भाग की तुलना में कुछ भी नहीं है. कहानी बहुत कमजोर और भविष्यवाणी करने योग्य है. रैंड इस फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा है, बाकी सब कुछ अलग होता है. कुछ फिल्मों का दूसरा भाग नहीं होना चाहिए और यह उनमें से एक है, रैंड की विरासत नष्ट हो गई है. इसके अलावा, इसने सभी स्क्रीन ले ली हैं जिससे भूतनी और हिट 3 जैसी फिल्मों के लिए बहुत कम जगह बची है, जो सिनेमा प्रेमियों पर एक रैंन है.’
एक और यूजर ने लिखा, ‘ईमानदारी बनाम शक्ति की एक आकर्षक कहानी, #Raid2 मजबूत कथानक के लिए अलग दिखता है, जो भ्रष्टाचार को काबू करने की निरंतर भावना को प्रदर्शित करता है. #AjayDevgn शांत लेकिन क्रूर स्वभाव के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है, जिससे यह पात्र यादगार बन जाता है.’
तरण आदर्श का मिक्स रिव्यू
यह भी पढ़े: HIT 3 X Review: नानी की ‘हिट 3’ फ्लॉप या ब्लॉकबस्टर? ट्विटर पर मचा रिव्यू का तूफान