24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raid 2 में अजय देवगन संग काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- स्क्रीन पर अपना बेस्ट…

Raid 2: अजय देवगन और रितेश देशमुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2, 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें सस्पेंस के साथ जबरदस्त एक्शन भी है. अब वाणी कपूर ने मूवी में अजय और रितेश संग काम करने पर चुप्पी तोड़ी है.

Raid 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन रेड 2 के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. एक्टर अपने प्रतिष्ठित किरदार अमय पटनायक के रूप वापसी करेंगे. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में मेकर्स की ओर से रिलीज किया गया. जिसमें जबरदस्त एक्शन के साथ ढेर सारा सस्पेंस था. मूवी में जहां रितेश देशमुख विलेन की भूमिका में है, वहीं वाणी कपूर सिंघम एक्टर संग रोमांस करती दिखाई देंगी.

अजय देवगन और रितेश देशमुख संग काम करने पर क्या बोले वाणी कपूर

रेड 2 में अजय देवगन और रितेश देशमुख संग काम करने पर अब वाणी कपूर ने अपनी एक्सपीरियंस शेयर की है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि दोनों पावरहाउस है. उनके साथ काम करना वाकई में एक्साइटमेंट से भरा था. मैं रितेश को एक शक्तिशाली और भ्रष्ट राजनेता के रूप में नेगिटिव भूमिका निभाते हुए देखकर रोमांचित हूं. उनके परफॉर्मेंस में एक तीव्रता है, जो अलग ही एनर्जी आपको देता है. दूसरी ओर, अजय सर कैमरे पर एकदम नैचूरल लगते हैं. उनके पास स्क्रीन पर अपना बेस्ट देने की अविश्वसनीय क्षमता है, वे सहजता से किसी भी सीन को बेमिसाल बना देते हैं.”

अजय संग काम करना सपने का सच होने जैसा

वाणी ने आगे कहा, रितेश और अजय जैसे दमदार कलाकार संग काम करना वाकई में मजेदार था. मैं सालों से उनकी तारीफ करती हूं और उनके साथ काम करना मेरा सपना था, क्योंकि दोनों को देश के सबसे महान कलाकारों में से एक माना जाता है.”

रेड के बारे में

रेड 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. यह फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज की ओर से प्रस्तुत की गई है और यह पैनोरमा स्टूडियो की ओर से निर्मित है. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित रेड 2, 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: 5 वजहें अक्षय कुमार की फिल्म क्यों मचाएगी तहलका, जाट का तोड़ेगी रिकॉर्ड

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel