Raid 2 vs The Bhootnii Box Office Collection: जाट और केसरी चैप्टर 2 के बाद टिकट काउंटर पर 2 नई बॉलीवुड फिल्मों ने एंट्री ली है. एक अजय देवगन की ‘रेड 2’ और दूसरी संजय दत्त की ‘द भूतनी’. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला, लेकिन कमाई के मामले में रेड 2 ने बाजी मार ली है. वहीं, ‘द भूतनी’ का करोड़ में कमाई करना भी दुर्लभ हो गया है. इस बीच किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है, आइए बताते हैं.
रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते तबाही मचा रही है. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अमय पटनायक (अजय देवगन) नाम का इनकम टैक्स ऑफिसर शहर में बढ़ रहे दादाभाई (रितेश देशमुख) के ब्रष्टाचार को रोकने के लिए संघर्ष करता है. Sacnilk के शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने रविवार को 6.9 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसके बाद इसकी कुल कमाई 56.15 करोड़ रुपए हो गई है.
द भूतनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
संजय दत्त और मौनी रॉय की ‘द भूतनी’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्धांत सचदेव की ओर से किया गया है. फिल्म में सनी कौशल और पलक तिवारी भी मुख्य किरदारों में हैं. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार, संजय दत्त की फिल्म ने डे 4 को 0.52 करोड़ रुपए कमाए हैं, जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 2.65 करोड़ रुपए हो गई है. इस कलेक्शन से साफ है कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बहुत जल्द ब्रेक लगने वाला है.