Raid 2 vs The Bhootnii: 1 मई को टिकट काउंटर पर दो नई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं, जो इस साल की मच अवेटेड फिल्मों से एक थी. पहली अजय देवगन की ‘रेड 2’ और दूसरी संजय दत्त की ‘द भूतनी’. इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला है, लेकिन कमाई के मामले में दोनों ही फिल्मों के बीच जमीन आसमान का फर्क है. एक तरफ जहां अजय देवगन की फिल्म 2025 की दूसरी ब्लॉकबस्टर बनने के करीब पहुंच रही है. तो वहीं, द भूतनी फ्लॉप के रेस में आगे बढ़ गई है. इसका पता दोनों ही फिल्मों के 7वें दिन की कमाई ने साफ कर दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर एक्शन-थ्रिलर ने इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी रिलीज के सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.95 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 89.7 करोड़ रुपये हो गया है और जल्द ही यह 100 करोड़ कमा लेगी. इसी के साथ यह ब्लॉकबस्टर बनने के करीब है. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता की ओर से किया गया है.
‘द भूतनी’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने सातवें दिन 0.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके बाद इसकी कुल कमाई 4.5 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव की ओर से किया गया है. और इसी के साथ यह संजय दत्त के करियर और बॉक्स ऑफिस दोनों की बड़ी फ्लॉप बन गई है.
दोनों फिल्मों की ओपनिंग
रेड 2 ने ओपनिंग के दिन 19.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, फिल्म ‘द भूतनी’ ने पहले दिन 0.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. जबकि, दूसरे दिन 0.62 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 0.86 करोड़ रुपये कमाए थे. फिर चौथे दिन 1.2 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 0.57 करोड़ रुपये और 6वें दिन 0.4 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी.
यह भी पढ़े: Indian Idol विनर पवनदीप राजन की सर्जरी के बाद भी हालत नाजुक, हादसे से पहले यह थे आखिरी शब्द