Raid 2 Worldwide Collection: अजय देवगन की नई रिलीज एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रेड ‘2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता के साथ आगे बढ़ रही है. राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार रिस्पांस मिला है. अब फिल्म की रिलीज को 22 दिन हो चुके हैं, और अब इसकी कमाई में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं, दुनियाभर में फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है.
रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय देवगन ने एक बार फिर ईमानदार आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में वापसी की है, और इस किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 95.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 40.6 करोड़ की कमाई की. अब तक भारत में फिल्म की कुल कमाई 155 करोड़ रुपये हो चुकी है.
वहीं, Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रेड 2 ने दुनियाभर में 206.50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह कलेक्शन फिल्म को इस साल की सबसे सफल फिल्मों में शुमार करता है. रेड 2 ने स्काई फोर्स, शैतान, सिकंदर, जाट और केसरी चैप्टर 2 जैसी फिल्मों को वर्ल्डवाइड कमाई में पीछे छोड़ दिया है.
अजय देवगन की इन फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड
- रेड- 155 करोड़
- शैतान- 148.21 करोड़
- सिंघम रिटर्न्स- 140.6 करोड़
- गोलमाल 3- 106.64 करोड़
- सन ऑफ सरदार- 105.1 करोड़
स्टारकास्ट और कहानी
फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, रितेश देशमुख खलनायक का किरदार निभाएं हैं, जिसे दर्शकों ने खूब अच्छा रिस्पांस भी दिया है. फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार और काले धन के इर्द-गिर्द घूमती है. इसके अलावा सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और रजत कपूर जैसे सशक्त कलाकारों ने फिल्म को और मजबूत बना दिया है.
यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 42: 42वें दिन सनी देओल की ‘जाट’ हिट या फ्लॉप, कमाई में हुआ खुलासा