30 साल बाद मराठी भाषा दिवस के समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और राजनेता राज ठाकरे एक -दूसरे से मिले. इस दौरान उनका वीडियो साशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक वीडियो पर फैंस की नजर थम गई, जिसमें सोनाली, राज को आंखों ही आंखों में साथ में चलने के लिए कहती है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक वक्त था जब राज शादीशुदा होने के बावजूद सोनाली से प्यार करते थे. सोनाली भी राज से प्यार करती था. हालांकि दोनों की किस्मत में मिलना नहीं था और वह फिर अलग हो गए.
सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे का क्यों टूटा था रिश्ता?
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे एक-दूसरे के प्यार में दीवाने थे. राज ने ही सोनाली के करियर को बॉलीवुड में आगे बढ़ाया. हालांकि दोनों के अफेयर के बारे में उनके ताऊ बाल ठाकरे को पता चली तो वह इस रिश्ते के खिलाफ हो गए. बाल ठाकरे ने उन्हें सोनाली से दूरी बनाने के लिए कहा था. राज ठाकरे जब सोनाली से शादी करना चाहते थे, तब बाल ठाकरे ने उन्हें सलाह दी कि वह ऐसा ना करें क्योंकि इसकी वजह से उनके पॉलिटिकल करियर पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. इसके अलावा राज की शादी शर्मिला ठाकरे से पहले ही हो चुकी थी. राज ने अपने राजनीतिक करियर की वजह से ये रिश्ता खत्म कर दिया.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
इस वजह से राज ठाकरे को सोनाली ब्रेंद्रे ने कहा शुक्रिया
वहीं, सोनाली बेंद्रे ने मराठी भाषा के समारोह की कुछ तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. तसवीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “धन्यवाद, राज ठाकरे, मुझे मराठी जगत की महान हस्तियों के साथ इस खास पल को साझा करने का मौका देने के लिए. इस शानदार अवसर को हाथ से न जाने दें, मराठी साहित्य में डूबने का बेहतरीन मौका है. मराठी पुस्तक प्रदर्शनी जरूर जाएं और अपनी भाषा की समृद्धि को महसूस करें.”