Saiyaara: मोहित सूरी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को इस फिल्म से जबरदस्त क्रेज मिला है, खासकर युवा दर्शकों के बीच. फिल्म की ओपनिंग ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है और इसने 6 दिनों में 150 करोड़ रुपये (भारत में) और 200 करोड़ रुपये (ग्लोबल) का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म का बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में भी खूब बोलबाला हुआ और अब तारीफ करने वालों की कड़ी में ‘मालिक’ फेम अभिनेता राजकुमार राव का नाम भी जुड़ चूका है. आइए बताते हैं फिल्म की सफलता पर उन्होंने क्या कुछ कहा है.
राजकुमार राव ने सैयारा की सफलता पर चुप्पी तोड़ी
राजकुमार राव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “#Saiyaara की इस अपार सफलता को देखकर मेरा दिल खुशी से भर गया है. @mohitsuri, बेहतरीन कहानीकार, दर्शकों के दिलों को छूने वाले @ahaanpandayy और @aneetpadda_ को बधाई. आप सभी को मिल रहे प्यार के लायक हैं और उससे भी ज्यादा. आप सभी को पर्दे पर देखकर बहुत खुशी हुई. दो बेहतरीन कलाकार अपने काम में इतनी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पर्दे पर आ रहे हैं. @yrf हार्दिक बधाई.”

बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड
‘सैयारा’ इस साल की बंपर ओपनिंग करने वाली चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. इससे आगे सिर्फ ‘छावा’, ‘सिकंदर’ और ‘हाउसफुल 5’ हैं. वहीं, नॉन-हॉलीडे में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में इसने तीसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की की है. इससे पहले अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का नाम शामिल है.