Krrish 4: ऋतिक रोशन की ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’, ‘कृष 3’ के सुपरहिट हो जाने के बाद लोग ‘कृष 4’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. पिछले साल, फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने निर्देशन से सन्यास लेने का ऐलान किया था और कहा था कि जल्द ही ‘कृष 4’ भी अनाउंस करेंगे. हालांकि, उनके सन्यास लेने के बाद सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘कृष’ की चौथी किश्त का निर्देशन करने को लेकर करण मल्होत्रा का नाम चर्चा का विषय बन गया है, जिसपर खुद राकेश रोशन ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने स्वीकार किया कि अब समय आ गया है कि ये कमान किसी को सौंप दी जाए. आइए बताते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा है.
‘मुझे अपने फैसले पर पछतावा नहीं है’
राकेश रोशन ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे सवाल पूछा गया कि उनके बनाए गए फ्रेंचाइज का निर्देशन कोई और करेंगे, तो इसपर आपके क्या विचार हैं? इसपर उन्होंने कहा, ‘वह दिन जल्द आएगा जब मुझे ये काम किसी और को देना पड़ेगा. इसीलिए यह अच्छा होगा कि मैं यह सब कुछ अपने होश में करूं, जिससे मैं उन सभी चीजों पर नजर रख सकूंगा कि सब सही हो रहा है या नहीं. अगर मैं इसे अपने होश में नहीं रहूंगा, तो मुझे पता नहीं चलेगा कि वे क्या बना रहे है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे अपने फैसले पर पछतावा नहीं है. हमें यह रिस्क लेना होगा. साथ ही इस बात की भी गारंटी नहीं है कि राकेश रोशन अगर इस फिल्म का निर्देशन करते है, तो यह फिल्म ब्लॉकबस्टर ही होगी. यह दूसरी तरफ भी जा सकती है.’
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
राकेश रोशन की सुपरहिट फिल्में
राकेश रोशन ने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है. 2003 में साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कोई मिल गया’ का निर्देशन किया था, जिसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे. साथ ही उन्होंने कृष फ्रेंचाइज की शुरुआत भी की थी. कोई मिल गया फिल्म के सुपरहिट होने के बाद, 2006 में कृष का निर्देशन किया, जिसके मुख्य कलाकार ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा थे. यह फिल्म 40 करोड़ में बनी थी और सुपरहिट हुई थी. इसके बाद 2013 में कृष 3 का निर्देशन किया. इस फिल्म में ऋतिक और प्रियंका के साथ कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय भी नजर आये.