27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mission Impossible 8 की सफलता पर राम गोपाल वर्मा और फरहान अख्तर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दर्शकों को ये…

Mission Impossible 8: टॉम क्रूज की मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग 17 मई को भारत में रिलीज हुई और इसे दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिला. मूवी काफी अच्छी कमाई कर रही है. अब फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा और फरहान अख्तर ने इसकी सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

Mission Impossible 8: टॉम क्रूज की ‘मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ ने पूरी दुनिया में खूब चर्चा बटोरी है. मूवी को भारत में दर्शकों से गजब का रिस्पांस मिला और इसने शानदार कमाई की. अब निर्देशक-अभिनेता और निर्माता फरहान अख्तर ने भी टॉम क्रूज की फिल्म देखी और इससे इम्प्रेस होकर तारीफ में कई बातें कही.

फरहान अख्तर और राम गोपाल वर्मा ने फिल्म की सफलता पर की बात

फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग का एक पोस्टर शेयर किया. वहीं तारीफ करते हुए लिखा, “दिमाग उड़ा देने वाला!! क्या राइड है… @tomcruise MI सीरीज को स्टाइल में घर लेकर आए हैं…” यही नहीं राम गोपाल वर्मा ने भी हॉलीवुड मूवी की जमकर तारीफ की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “#MissionImpossible The Final Reckoning जैसी फिल्में बनाकर डायरेक्टर्स अपनी बुद्धिमत्ता को और बढ़ा देते हैं. वे दर्शकों को बुद्धिमान मानते हैं.”

Farhan Akhtar Post
Mission impossible 8 की सफलता पर राम गोपाल वर्मा और फरहान अख्तर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दर्शकों को ये… 3

टॉम क्रूज ने भारत के प्रति अपने प्यार का किया इजहार

इस बीच, ‘मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ के प्रमोशन के दौरान टॉम क्रूज ने भारत और बॉलीवुड फिल्मों के प्रति अपने प्यार का खुलासा किया. उन्होंने कहा, “मुझे भारत से बहुत प्यार है… अद्भुत देश, अद्भुत लोग, अद्भुत संस्कृति. मुझे कहना होगा कि भारत में बिताया हर पल मेरे लिए काफी खास था. जब मैं उतरा, ताजमहल देखने गया, प्रीमियर की रात अनिल और सभी लोगों के साथ मुंबई में समय बिताया. मुझे हर पल बहुत अच्छी तरह याद है.”

मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग के बारे में

मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग 2023 की मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग का फॉलोअप है. क्रिस्टोफर मैकक्वेरी की ओर से निर्देशित इस फिल्म में साइमन पेग, एसाई मोरालेस, हेले एटवेल, वैनेसा किर्बी, पोम क्लेमेंटिएफ, हेनरी चेर्नी, एंजेला बैसेट और रॉल्फ सैक्सन जैसे कलाकारों की टोली है. फिल्म में नए चेहरों में जेनेट मैकटीर, हन्नाह वाडिंगहैम और निक ऑफरमैन शामिल हैं. एक्शन से भरपूर एडवेंचर को भारत में 17 मई, 2025 को रिलीज किया गया था.

यह भी पढ़ें- Jyoti Malhotra की गिरफ्तारी पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कितने लोग छुपकर…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel