Spirit Row: बॉलीवुड फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने दीपिका पादुकोण और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के बीच चल रहे विवाद पर अपनी राय दी है. दरअसल एक्ट्रेस कथित तौर पर ‘स्पिरिट’ से निकाले जाने के बाद सुर्खियों में आई थी. बताया गया है कि हाल ही में मां बनीं दीपिका ने आठ घंटे काम करने की मांग की थी, जो कथित तौर पर वांगा को रास नहीं आया. इससे दोनों में जंग छिड़ गई. राम गोपाल वर्मा का मानना है कि पूरा विवाद ‘अतिरंजित’ था.
दीपिका पादुकोण-संदीप रेड्डी वांगा के विवाद पर क्या बोले राम गोपाल वर्मा
राम गोपाल वर्मा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, “जब अभिनेताओं के लिए निश्चित शिफ्ट टाइमिंग की बात आती है, तो मुझे सचमुच लगता है कि यह दो लोगों के बीच एक समझौता है. उनमें से प्रत्येक को अपनी बात कहने का अधिकार है और दूसरे को मना करने का अधिकार है.” उन्होंने आगे कहा, “मेरी राय में पूरी बात बहुत बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई थी, क्योंकि मैं कह सकता हूँ कि मैं 23 घंटे काम कराना चाहता हूं, और अभिनेता कह सकता है कि मैं केवल एक घंटा काम करना चाहती हूं. यह उनका फैसला है, लेकिन एक इंसान दूसरे इंसान को कुछ करने के लिए कैसे मजबूर कर सकता है? वे एक-दूसरे के साथ काम करने या न करने के लिए सहमत हो सकते हैं… लेकिन उस बात को मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया.”
शिफ्ट टाइमिंग पर क्या बोले राम गोपाल वर्मा
उन्होंने आगे बताया कि अभिनेताओं के लिए निश्चित शिफ्ट टाइमिंग रखना व्यावहारिक नहीं है, क्योंकि फिल्म निर्माण में कभी भी कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कहा, “ऐसा इसलिए है, क्योंकि फिल्म बनाने में कई चीजों की जरुरत होती है. कई बार आप जब चाहो लोकेशन नहीं मिलती है, कुछ और बात बिगड़ती है.”