24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Gopal Varma को तीन महीने की जेल, गैर जमानती वारंट भी जारी

Ram Gopal Varma: फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. 8 साल पुराने मामले में उन्हें 3 महीने जेल की सजा सुनाई गई है. यही नहीं कोर्ट में हाजिर न होने की वजह से उनके खिलाफ नॉन वारेंट भी इश्यू किया गया.

Ram Gopal Varma: मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर से तीन महीने की सजा सुनाए जाने के बाद फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. इतना ही नहीं, सुनवाई के दौरान उनके गैरहाजिर रहने पर कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया है. करीब सात साल पुराने मामले में सुनवाई के दौरान 21 जनवरी को राम गोपाल वर्मा कोर्ट में मौजूद नहीं थे.

चेक बाउंस मामले में राम गोपाल वर्मा दोषी करार

कोर्ट ने फिल्म निर्माता को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 138 के तहत आरोपी माना. कोर्ट ने शिकायतकर्ता को मुआवजे के तौर पर 3.72 लाख रुपये देने का भी निर्देश दिया है. दरअसल 2018 में फिल्म निर्माता की कंपनी के खिलाफ मामला दायर किया गया था. राम गोपाल वर्मा हाल के वर्षों में वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं, क्योंकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रही हैं. यही नहीं कोविड-19 के दौरान उन्हें अपना ऑफिस तक बेचना पड़ा था.

वाईपी पुजारी ने क्या कहा

21 जनवरी को राम गोपाल वर्मा को सजा सुनाते हुए मजिस्ट्रेट वाईपी पुजारी ने कहा, “आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 428 के तहत सेट-ऑफ का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि आरोपी ने मुकदमे के दौरान हिरासत में कोई अवधि नहीं बिताई है.” 62 वर्षीय फिल्म निर्माता को मुख्य रूप से हिंदी और तेलुगु सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है. पिछले कुछ वर्षों में, उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सत्या, कंपनी और सरकार जैसी कई सफल फिल्में दी हैं.

यह भी पढ़ें- Game Changer: राम गोपाल वर्मा ने गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस नंबर्स को बताया फ्रॉड, कहा- अगर राजामौली और सुकुमार…

यह भी पढ़ें- Ram Gopal Varma: राम गोपाल वर्मा ने आंध्र प्रदेश सीएम पर किया आपत्तिजनक कमेंट, तो गिरफ्तार करने घर पहुंची पुलिस

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel