23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramayana Star Cast Fees: हाईएस्ट पेड एक्टर बनने में रणबीर कपूर-यश में कड़ी टक्कर, साई पल्लवी की जेब में आए बस इतने

Ramayana Star Cast Fees: नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित फिल्म रामायण से जब से रणबीर कपूर और यश की पहली झलक सामने आई है, तब से फैंस मूवी को लेकर सुपरएक्साइटेड हो गए हैं. सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही इस फिल्म को कथित तौर पर 1600 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया जा रहा है. आइये जानते हैं भगवान राम का किरदार निभाने वाले रणबीर सहित सीता की भूमिका निभाने वाली साई पल्लवी कितनी कमाई कर रहे हैं.

Ramayana Star Cast Fees: रामायण भारतीय सिनेमा में रिलीज होने वाली सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. रणबीर कपूर स्टारर यह महान कृति दो भागों वाली लाइव-एक्शन गाथा है, जिसमें साई पल्लवी और यश अहम भूमिका में हैं. पौराणिक फिल्म का पहला पार्ट साल 2026 में रिलीज किया जाएगा. हाल ही में मूवी का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया था. जिसमें स्टारकास्ट के नाम से पर्दा उठा. आइये जानते हैं इस फिल्म को करने के लिए उन्होंने कितनी फीस ली.

रणबीर कपूर रामायण के लिए 150 करोड़ रुपये कर रहे हैं चार्ज? हर पार्ट के लिए 75 करोड़ रुपये

फिल्म फेयर रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर को रामायण फ्रैंचाइज के लिए हाईएस्ट पेड अभिनेता माना जा रहा है. नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले एक्टर पार्ट 1 और पार्ट 2 के लिए 75 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे. इस प्रकार, 42 वर्षीय अभिनेता की कुल फीस 150 करोड़ रुपये होगी.

साई पल्लवी को मिली इतनी सैलरी

साउथ एक्टर साई पल्लवी और यश भी अपने-अपने किरदारों के लिए मोटी फीस ले रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, रामायण में देवी सीता की भूमिका निभाने वाली साई पल्लवी 12 करोड़ रुपये ले रही हैं, यानी डुओलॉजी के हर पार्ट के लिए 6 करोड़ रुपये.

यश 100 करोड़ रुपये लेंगे?

कन्नड़ एक्टर यश को रामायण में राक्षस राजा रावण की भूमिका के लिए चुना गया है. वह अपने प्रोडक्शन हाउस मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले रणबीर कपूर अभिनीत इस फिल्म का सह-निर्माण कर रहे हैं. यश कथित तौर पर पौराणिक फिल्म के प्रत्येक भाग के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं, जिससे कुल फीस 100 करोड़ रुपये हो जाएगी.

रामायण के बारे में

इससे पहले खबर आई थी कि रामायण का निर्माण बहुत बड़े बजट पर किया जा रहा है और इसकी निर्माण लागत 1600 करोड़ रुपये तक पहुंच रही है. निर्माताओं ने पहले भाग में 900 करोड़ रुपये का निवेश किया है और शेष 700 करोड़ रुपये दूसरे भाग में उपयोग किए जाएंगे. DNEG और प्राइम फोकस स्टूडियो के नमित मल्होत्रा ​​की ओर से संयुक्त रूप से निर्मित, रामायण में सनी देओल, लारा दत्ता, रकुल प्रीत सिंह, रवि दुबे, काजल अग्रवाल, अमिताभ बच्चन, अरुण गोविल जैसे भी हैं. पहला भाग दिवाली 2026 पर आएगा, जबकि दूसरा भाग दिवाली 2027 पर रिलीज होगा.

यह भी पढ़ें- Panchayat Season 5 OTT Release: पंचायत 5 की रिलीज डेट अनाउंस, इस साल देगी दस्तक, नोट कर लें डेट

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel