23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramayana का हिस्सा बनने पर सुपरस्टार यश का रिएक्शन आया सामने, बोले- राम वर्सेज रावण की कहानी…

Ramayana: रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर रामायण साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. मूवी के फर्स्ट लुक को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था. अब फाइनली मेकर्स ने टीजर रिलीज कर दिया. जिसे सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने खूब पसंद किया. अब रावण का रोल निभाने वाले साउथ सुपरस्टार ने मूवी को लेकर बात की.

Ramayana: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर रामायण का फर्स्ट लुक टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है और फैंस इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. उनका कहना है कि ये फिल्म जरूर 2000 करोड़ का केक काटेगी. रावण का किरदार निभा रहे यश ने भी टीम की तारीफ की और उन्हें सबसे बेहतरीन सहयोग बताया.

यश ने रामायण को लेकर की बात

यश ने अपने एक्स हैंडल पर रामायण की टीम की तारीफ करते हुए लिखा, “दस साल की आकांक्षा… दुनिया के सबसे महान महाकाव्य को दुनिया के सामने लाने का अथक दृढ़ विश्वास. दुनिया के कुछ बेहतरीन लोगों के सहयोग से यह सुनिश्चित करने का नतीजा कि रामायण को सबसे ज्यादा श्रद्धा और सम्मान के साथ पेश किया जाए… शुरुआत में आपका स्वागत है. आइए राम वर्सेज रावण की अमर कहानी का जश्न मनाएं. हमारा सच और इतिहास.”

रामायण: द इंट्रोडक्शन का लॉन्च

मेकर्स ने रामायण: द इंट्रोडक्शन के वर्ल्डवाइड लॉन्च के साथ महाकाव्य ब्रह्मांड का अनावरण किया, जिसमें पौराणिक कथाओं की दो सबसे प्रतिष्ठित शक्तियों: राम वर्सेज रावण के बीच कालातीत युद्ध के लिए मंच तैयार किया गया. वीडियो की शुरुआत जड़ों से होती है, ब्रह्मा, विष्णु और शिव की त्रिमूर्ति जो दुनिया पर राज करते हैं. शानदार एनिमेशन के साथ, वीडियो में रामायण के पात्रों का परिचय दिया गया है, भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है, सीता के रूप में साईं पल्लवी और रावण के रूप में यश.

रामायण के बारे में

नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित और नमित मल्होत्रा ​​के प्राइम फोकस स्टूडियो की ओर से निर्मित, 8 बार ऑस्कर विजेता वीएफएक्स स्टूडियो डीएनईजी के साथ, यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के सहयोग से, रामायण को आईमैक्स के लिए फिल्माया जा रहा है और इसे दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा. पार्ट 1 दिवाली 2026 में और पार्ट 2 दिवाली 2027 में.

यह भी पढ़ें-Ramayana: 835 करोड़ की मेगा फिल्म में कौन निभा रहा है राम, रावण और सीता का किरदार? देखें पूरी डिटेल, बढ़ेगी एक्साइटमेंट

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel