23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या सच में इस एक्ट्रेस संग एयरपोर्ट पर भिड़ गईं थी रवीना टंडन, सालों बाद बोलीं- उस समय कोई…

रवीना टंडन की मूवी घुड़चढ़ी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. इस बीच एक्ट्रेस ने करिश्मा कपूर संग अपनी पुरानी लड़ाई को लेकर बात की.

रवीना टंडन और करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. दोनों ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम बनाया है. रवीना और करिश्मा दोनों के चाहने वालों की लंबी लाइन है. हालांकि बताया जाता है कि उनके बीच रिश्ते अच्छे नहीं है. यहां तक की एक बार एयरपोर्ट पर रवीना और करिश्मा के बीच तीखी बहस हो गई थी. उस समय दोनों की लड़ाई की खबरों ने सबका ध्यान खींचा था. अब इसपर रवीना ने चुप्पी तोड़ी है.

क्या करिश्मा कपूर संग रवीना टंडन की हुई थी लड़ाई

ऐसा कहा जाता है कि फिल्म आतिश के दौरान एयरपोर्ट पर रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के बीच लड़ाई हो गई थी. इस पर अब सालों बाद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते बुए बात की. फिल्मफेयर संग एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा, वो कई कैटफाइट नहीं था. मैं इससे सहमत नहीं हूं. कभी कोई कैटफाइट नहीं हुआ. चर्चा हो सकती है कि आप ऐसा क्यों कर रही है, या ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ. ये सब हाइप था और जाहिर है कि मिर्च मसाला और सब कुछ है.

रवीना टंडन ने सालों बाद करिश्मा कपूर संग लड़ाई पर क्या कहा?

रवीना टंडन ने कहा, उस समय कोई सोशल मीडिया नहीं था और आप अपनी बातों को रख पाए. साथ ही आप इसपर सफाई दे नहीं पाते. गौरतलब है कि रवीना इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी घुड़चढ़ी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है. फिल्म 9 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है और इसमें संजय दत्त भी है. 1 घंटा और 59 मिनट के इस मूवी में आपको पार्थ समथान, अरुणा ईरानी और खुशाली कुमार भी देखने मिल जाएंगे. हालांकि मूवी में अरुणा नेगेटिव रोल में दिखी है.

Also Read- Ghudchadi: संजय दत्त और रवीना टंडन की ‘घुड़चढ़ी’ ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें डेट

Also Read- Raveena Tandon: रोड रेज मामले में रवीना टंडन ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- अभी Dash Camera और CCTV लगवाएं

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel