Remo D’Souza Net Worth: बॉलीवुड फिल्मों में कोरियोग्राफी करने से लेकर टीवी पर डांस रिएलिटी शो जज करने तक, मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है. हाल ही में उनकी फिल्म ‘बी हैप्पी’ रिलीज हुई थी, जिसमें अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पांस मिला था. डायरेक्शन के अलावा रेमो ने एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा लिए है. उन्होंने फिल्म ‘अफलातून’ में एक्टिंग की थी. आज हम उनके बारे में इतनी बात उनके 51वां जन्मदिन के मौके पर कर रहे हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि आज चकाचौंद की जिंदगी जीने वाले रेमो डिसूजा कभी खाने तक को तरसते थे. ऐसे में आइये उनकी करोड़ों की नेट वर्थ पर नजर डालते हैं.
भूखे पेट रहकर रातें गुजारनी पड़ीं
रेमो डिसूजा का असली नाम रमेशा गोपी है. वह बचपन से ही डांस के शौकीन थे. ऐसे में इसी में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने मुंबई का रुख किया था, लेकिन सपनो के इस शहर में उनके पास न रहने के लिए जगह थी और न ही खाने के लिए पैसे. इस दौरान उन्हें कई बार भूखे पेट रहकर रातें भी गुजारनी पड़ीं. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने सपनों के पीछे जुट गए. इसके बाद साल 2000 में आई फिल्म ‘दिल पे मत ले यार’ में कोरियोग्राफी कर उन्हें पहली सफलता मिली और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर हैं रेमो
रेमो डिसूजा ने धूम 2 के ‘धूम अगेन’, एबीसीडी के ‘सुन साथिया’, ये जवानी है दीवानी के ‘बदतमीज दिल’, स्ट्रीट डांसर 3D के ‘गर्मी’ और स्टूडेंट ऑफ द ईयर के ‘डिस्को दीवाने’ जैसे गानों की शानदार कोरियोग्राफी से इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. इनके अलावा रेमो कई फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं. इनमें ‘रेस 3’, ‘एबीसीडी’, ‘फालतू’, ‘एबीसीडी 2’ और ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
रेमो डिसूजा की नेट वर्थ
रेमो डिसूजा की कुल संपत्ति करीब 80 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेमो डांस रिएलिटी शो में जज के लिए एक एपिसोड का लगभग दो से तीन लाख रुपये फीस चार्ज करते हैं. वहीं, उनके पास लक्जरी कारों का कलेक्शन भी है. इसमें 59 लाख रुपये की रेंज रोवर एवॉक, मर्सिडीज बेंज, रेंज रोवर एलडब्लूबी वॉग और मिनी कूपर जैसी कारें शामिल हैं.
यह भी पढ़े: Box Office Report: छावा को पछाड़ साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बनी ‘एल 2 एम्पुरान’, कमाई पर डालें नजर