Saiyaara 2: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा का क्रेज खत्म होता नहीं दिख रहा है. फिल्म में नयी जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आए हैं, जिनकी केमेस्ट्री मैजिकल लगी है. फिल्म ने अब तक 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और ये बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही. फिल्म को बॉलीवुड सेलेब्स अर्जुन कपूर, आमिर खान, आलिया भट्ट, अनुराग बसु सहित कई अन्य स्टार्स का साथ मिल चुका हैं. इस बीच फिल्म के सीक्वल की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. ऐसे में एक्टर शान आर ग्रोवर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सैयारा 2 के सीक्वल को लेकर क्या अपडेट है?
सैयारा में विलेन महेश अय्यर किरदार शान आर ग्रोवर ने निभाया हैं. जूम संग एक इंटरव्यू में शान ने सैयारा 2 को लेकर कहा, ”जहां तक मेरे किरदार की बात है तो इसमें बहुत कुछ हो सकता है. महेश बस गायब हो गया और ये बहुत अजीब है. क्या अगर वाणी, महेश से एक आखिरी बार मिलना चाहे तो, वह कृष के लिए अलग कैरेक्टर आर्क हो सकता है. फिलहाल सीक्वल को लेकर कोई बात नहीं चल रही है और ये सब वाईआरएफ और मोहित सूरी पर निर्भर करता है. ” हालांकि एआई से बनाया गया फैन आर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वाणी और कृष माता-पिता बन गए हैं.
सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Saiyaara Box Office Collection Day 1- 21.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 2- 26 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 3- 35.75 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 4- 24 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 6- 25.00 करोड़
Saiyaara Box Office Collection 7- 21 करोड़
टोटल कलेक्शन- 153.25 करोड़
यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाया एंटरटेनमेंट का तूफान, एक से बढ़कर एक रिलीज, क्या आपने देखी?