Saiyaara Box Office: 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि अब इसने दूसरे वीकेंड में बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. इनमें शाहरुख की पठान और आमिर खान की ‘दंगल’ का नाम शामिल है.
दूसरे वीकेंड पर सैयारा की धमाकेदार कमाई
'SAIYAARA' CONTINUES ITS HISTORIC RUN – CHALLENGING THE BIGGEST BLOCKBUSTERS… #Saiyaara is now competing with the biggest blockbusters of #Hindi cinema.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 28, 2025
Yes, you read that right – the *Weekend 2* numbers of #Saiyaara are HIGHER than those of #Dangal [₹ 73.70 cr], #Pathaan [₹… pic.twitter.com/8ZtFG8nHJB
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड (दूसरे शुक्रवार से रविवार तक) में 75.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो ‘दंगल’, ‘पठान’, ‘संजू’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘केजीएफ 2 (हिंदी)’ जैसी फिल्मों से भी ज्यादा है.
उन्होंने अपने एक्स प्लेटफार्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “सैयारा’ का ऐतिहासिक बॉक्स ऑफिस सफर जारी है. यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को सीधी टक्कर दे रही है. दूसरे वीकेंड की कमाई के आंकड़े ‘दंगल’, ‘पठान’, ‘संजू’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी दिग्गज फिल्मों से कहीं ज्यादा हैं.”
दूसरे वीकेंड की कमाई तुलना
फिल्म का नाम | दूसरे वीकेंड का कलेक्शन (₹ करोड़) |
---|---|
सैयारा | 75.50 |
दंगल | 73.70 |
पठान | 63.50 |
संजू | 62.97 |
बजरंगी भाईजान | 56.10 |
केजीएफ 2 (हिंदी) | 52.49 |
‘सैयारा’ बन रही है रिकॉर्ड मशीन
कम बजट (50-60 करोड़) में बनी सैयारा अब तक बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब की तरफ तेजी से बढ़ रही है. इसकी स्क्रीनप्ले, गाने, कैमेस्ट्री और इमोशनल कनेक्ट ने युवा दर्शकों का दिल जीत लिया है.
यशराज फिल्म्स की ओर से निर्मित यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की ओर है. फिल्म में अहान और अनीत पड्डा की नई जोड़ी को इतना प्यार मिल रहा है कि कई ट्रेड एक्सपर्ट इसे बॉलीवुड की नई सुपरहिट जोड़ी बता रहे हैं.