अहान पांडे इस समय अपनी लेटेस्ट फिल्म सैयारा की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. अहान की ये डेब्यू मूवी है और फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया. हर तरफ सैयारा के गाने, सीन्स, रील्स सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. फिल्म जल्द ही 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. इस बीच सोशल मीडिया पर अहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर एक बिच्छू खाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में अहान बिच्छू को लेते है और उसे खाने की कोशिश करते हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस चौंक गए है और इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सैयारा एक्टर अहान पांडे के इस वीडियो को filum_shilum नाम के इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यार मैंने ये क्या देख लिया. एक यूजर ने लिखा, छी, छी. एक यूजर ने लिखा, ये अहान पांडे है? मूवी में तो कोई और ही बंदा दिखाया था. ये कोई छोटा सा बच्चा दिख रहा है. हालांकि वीडियो देखकर ऐसा लग रहा कि ये 4-5 साल पुराना वीडियो है. फिलहाल वीडियो देखकर फैंस के होश उड़ गए.