24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saiyaara बनी इमोशनल ब्लॉकबस्टर, अहान पांडे की फिल्म क्यों बनी Gen-Z की नई फेवरेट, इन 5 वजहों ने बना दिया हर युवा की पहली पसंद

Saiyaara: मोहित सूरी की नयी फिल्म ‘सैयारा’ का क्रेज सोशल मीडिया पर देखते ही बन रहा है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. थिएटर्स में युवाओं खासकर कपल्स की भारी भीड़ देखने को मिली. आइए आपको 5 वजह बताते हैं जिसके कारण मूवी दर्शकों की पहली पसंद बन गई है.

Saiyaara: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है. फिल्म ने 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी और बॉक्स ऑफिस पर छा गई. फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है और उनकी जादुई जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. थिएटर्स से ऐसे कई वीडियो सामने आए, जिसमें फिल्म देखकर कपल्स इमोशनल होते दिखे, कुछ युवा तो सिनेमाघर में डांस करते नजर आए. फिल्म को सबसे ज्यादा प्यार युवाओं से मिल रहा है. साथ ही बॉलीवुड स्टार्स अर्जुन कपूर, महेश बाबू, आलिया भट्ट भी फिल्म के सपोर्ट में उतर गए. आखिर किस वजह से मूवी Gen-Z को क्यों पसंद आ रही, इसके बारे में आपको बताते हैं.

इंटेंस लवस्टोरी ने Gen-Z का चुराया दिल

फिल्म ‘सैयारा’ की इमोशनल स्टोरी ने खासकर Gen-Z दर्शकों के बीच इस फिल्म की इमोशनल लव स्टोरी ने जबरदस्त असर छोड़ा है. कृष कपूर और वाणी की प्यार भरी लव स्टोरी में दर्द, तड़प, दुख, सुकून सब कुछ देखने को मिला. काफी लंबे समय बाद ऐसा हुआ है किसी लव स्टोरी को इतनी गंभीरता और दिल से पेश किया गया है. यही वजह है कि थिएटर्स में युवाओं खासकर कपल्स की भारी भीड़ देखने को मिली. ‘सैयारा’ ने लोगों को उनके पहले प्यार की याद दिला दी. सिनेमाघरों के बाहर निकलते हुए लोग भावुक नजर आए.

मोहित सूरी का शानदार डायरेक्शन

डायरेक्टर मोहित सूरी ने ‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’, ‘हमारी अधूरी कहानी’ जैसी शानदार फिल्में दी हैं. अब वह फिल्म ‘सैयारा’ लेकर आए है. उन्होंने फिल्म के जरिए एक ऐसी कहानी पेश की, जो दर्शकों के दिलों को छू गई. मूवी में वह इमोशन, प्यार सब कुछ लेकर आए, जिसने लोगों को सिनेमाघरों तक खींच लाया.

अहान और अनीत की मैजिकल केमिस्ट्री

फिल्म ‘सैयारा’ से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है. अपनी पहली ही फिल्म में दोनों ने शानदार परफॉर्मेंस दिया है. अहान और अनीत की मैजिकल केमेस्ट्री मूवी में देखने को मिली. दोनों की आंखों में एक-दूसरे के लिए तड़प और प्यार देख दर्शक इम्प्रेस हो गए. लोग को ये फ्रेश जोड़ी काफी पसंद आ रही है. इन दोनों यंगस्टर्स की तारीफ आलिया भट्ट, अनुराग बसु ने भी की और इन्हें अगला सुपरस्टार भी बताया.

खूबसूरत म्यूजिक और गाने ने सैयारा को बनाया खास

मोहित सूरी की फिल्मों के गाने सुकून भरे होते हैं, जिसे सुनते ही दर्शक उनमें खो जाते हैं. इस बार वह अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म सैयारा लेकर आए और इसका म्यूजिक और गाना दर्शकों के दिलों को छू गया. ‘सैयारा’, ‘तुम हो तो’, ‘हमसफर’ सॉन्ग ने मूवी को एक गहराई दी, जिससे दर्शक जुड़ गए.

मेकर्स ने स्टार कास्ट को रखा पब्लिक अपीयरेंस से दूर

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक ‘सैयारा’ के हिट होने की वजह एक ये भी है कि मेकर्स ने स्टार कास्ट को पब्लिक अपीयरेंस से दूर रखा. रिलीज से पहले अहान पांडे और अनीत पड्डा कहीं नजर नहीं आए और ना ही उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर उतनी बातें हुई. फिल्म की स्टार कास्ट मूवी के प्रमोशन के लिए किसी शो में नहीं पहुंची और ना ही कोई इंटरव्यू दिया. ऐसे में जब मूवी रिलीज हुई तो दर्शकों को उनके बारे में जानने की उत्सुकता जगी.

यह भी पढ़ें- OTT Releases This Week: फुल एंटरटेनमेंट की गारंटी, इस हफ्ते धमाल मचाने आ रही ये फिल्में और वेब सीरीज, देखिए लिस्ट

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel