Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. मोहित सूरी की फिल्म से अहान और अनीत ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म को आलिया भट्ट, अन्नन्या पांडे, अनुराग बसु जैसे स्टार्स का सपोर्ट मिल चुका है, जिन्होंने मूवी की तारीफ दिल खोल कर की है. कहानी से लेकर एक्टिंग तक, दर्शक अहान और अनीत की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. एक्स पर तो कई यूजर्स ने दोनों को बॉलीवुड का अगला बड़ा स्टार बता रहे हैं. इस बीच एक्टर ने फिल्म की सफलता पर रिएक्ट किया है.
सैयारा की सफलता पर अहान पांडे का पहला पोस्ट
अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मुंबई स्थित वाईआरएफ ऑफिस में अपनी फिल्म सैयारा के पोस्टर के सामने पोज दिया. उन्होंने दर्शकों से मिल रहे प्यार और सपोर्ट पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. अहान और अनीत ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, हम आपसे हमेशा-हमेशा प्यार करते रहेंगे. उनके पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, एक मास्टरपीस फिल्म देने के लिए आपको थैंक्यू. एक यूजर ने लिखा, मैं पूरी फिल्म में रोया, हंसा और चिल्लाया. आप लोग बहुत खास हैं. एक यूजर ने लिखा, सैयारा फिल्म बहुत खूबसूरत है और आपका अभिनय देखने लायक है. एक यूजर ने लिखा, बहुत लंबे समय के बाद मुझे कोई बॉलीवुड फिल्म पसंद आई है. मुझे यह बहुत पसंद आई.
सैयारा को मिली दमदार ओपनिंग
सैयारा ने ओपनिंग डे पर 21. 25 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था और कई सारी फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया. मोहित सूरी की ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर है. इसने मोहित की पिछली सारी फिल्मों के पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया, जिसमें मर्डर 2 (6.95 करोड़ रुपये), आशिकी 2 (6.10 करोड़ रुपये), हाफ गर्लफ्रेंड (10.30 करोड़ रुपये), एक विलेन ( 16 करोड़ रुपये) शामिल हैं.