Saiyaara: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों सिनेमघरों में धूम मचा रही है. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स का सपोर्ट मिल रहा है. अहान पांडे और अनीत पड्डा ने फिल्म से डेब्यू किया है और उनकी जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और इसपर खूब सारे रील्स बन रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अनन्या पांडे ने फिल्म का रिव्यू किया है.
आलिया भट्ट ने सैयारा का किया रिव्यू
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘सैयारा’ का रिव्यू करते हुए एक लंबा सा पोस्ट लिखा है. एक्ट्रेस लिखती है, “यह कहना बिल्कुल सही होगा-दो खूबसूरत और जादुई सितारे जन्मे हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा. मुझे याद नहीं कि आखिरी बार मैंने किसी दो कलाकारों को इतनी हैरानी और तारीफ भरी नजरों से कब देखा था. मेरी आंखों में सितारे थे… और तुम्हारी आंखों में भी. तुम दोनों की अदायगी में इतनी सच्चाई और अलग पहचान है. इस शानदार फिल्म के कप्तान मोहित सूरी को- क्या फिल्म बनाई है आपने. कितनी भावनाएं. क्या गजब का म्यूजिक. आपने मुझे वो एहसास दिलाए जो सिर्फ फिल्में ही दिला सकती हैं. सैयारा दिल से भरी हुई है, आत्मा से भरी हुई है और ऐसा कुछ है जो आपके साथ रह जाता है… वो भी सबसे खूबसूरत अंदाज में. ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये एक एहसास है और मुझे खुशी है कि मैं इसे महसूस कर पाई.”
अनन्या पांडे बोली- दिल टूटने और प्यार…
अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म सैयारा का रिव्यू करते हुए लिखा, “दिल टूटने और प्यार को आपसे बेहतर कोई नहीं दिखा सकता मोहित सूरी. मैं रोई, मुस्कुराई और फिर से रो पड़ी. मेरे भाई, तुम सच में जादू हो. दादी को तुम पर गर्व होता. अहान पांडे और अनीत पड्डा तुम दोनों बहुत प्यारे और आकर्षक हो और मैं तुम्हारी आवाज की दीवानी हो गई हूं.”

यह भी पढ़ें- Saiyaara: एनिमल मूवी के डायरेक्टर और अनन्या पांडे ने फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर कही ऐसी बात, जानकर नहीं होगा यकीन