Saiyaara Aneet Padda New Project: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से अहान पांडे और अनीत पड्डा रातोंरात स्टार बन गए. फिल्म ने 11 दिन में 240 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का क्रेज सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रहा है. हर तरफ फिल्म की चर्चा हो रही है. रोमांटिक ड्रामा की तारीफ फिल्म इंडस्ट्री से कई सेलेब्स ने किया हैं, जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव, जेनेलिया डिसूजा जैसे स्टार्स हैं. अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनीत अब वेब सीरीज में नजर आएंगी, जिसका नाम न्याय है. ये ओटीटी पर रिलीज होगी. इसका निर्देशन नित्या मेहरा और उनके पति करण कपाड़िया करेंगे.
अनीत पड्डा का नया प्रोजेक्ट
अनीत पड्डा का ये नया वेब सीरीज एक कोर्ट रूम ड्रामा है. दरअसल, इस सीरीज की शूटिंग उन्होंने सैयारा साइन करने से पहले कर लिया था. एचटी डिजिटल से बात करते हुए एक सूत्र ने बताया कि अनीत वाईआरएफ की बड़े स्क्रीन की हीरोइन है. न्याय सैयारा साइन करने पहले अनीत ने शूट कर लिया था. न्याय में अनीत के साथ फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर हैं. ये एक रियल लाइफ इवेंट्स पर आधारित एक काल्पनिक सीरीज है. शो पिछले साल शूट हुआ था और ओटीटी पर प्रीमियर होगा. फातिमा इसमें पुलिस ऑफिर का रोल प्ले करेंगी और अनीत एक 17 साल की लड़की का किरदार निभाएगी, जिसका एक शक्तिशाली आध्यात्मिक नेता यौन उत्पीड़न करता है. जिसके बाद अनीत न्याय की लड़ाई लड़ती है.
सैयारा की कुल कमाई
- Saiyaara Day 1- 21.5 करोड़
- Saiyaara Day 2- 26 करोड़
- Saiyaara Day 3- 35.75 करोड़
- Saiyaara Day 4- 22.5 करोड़
- Saiyaara Day 5- 25.00 करोड़
- Saiyaara Day 5- 25.00 करोड़
- Saiyaara Day 6- 21.5 करोड़
- Saiyaara Day 7- 18.75 करोड़
- Saiyaara Day 8- 18 करोड़
- Saiyaara Day 9- 26 करोड़
- Saiyaara Day 10-31.18 करोड़
- Saiyaara Day 11- 0.03 करोड़
नेट कमाई- 248.46 करोड़ रुपये