Saiyaara Box Office: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज के बाद से ही नये रिकॉर्ड्स बना रही है. मोहित सूरी की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. मूवी ने सात दिन में 170 करोड़ रुपये का आंकड़ा टच कर लिया है. मूवी की तारीफ कई बॉलीवुड स्टार्स ने किया है, जिसमें आमिर खान, रितेश देशमुख, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, भारती सिंह, अनिल कपूर सहित कई अन्य शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं फिल्म ने पहले हफ्ते में कौन से 7 रिकॉर्ड्स बनाए.
किसी नयी जोड़ी की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म
फिल्म ‘सैयारा‘ से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है. फिल्म डेब्यू करने वाले जोड़ी के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. मूवी ने हीरोपंती (52.92 करोड़ रुपये), कहो ना प्यार है (44.28 करोड़ रुपये), सांवरिया (20.92 करोड़ रुपये), स्टूडेंट ऑफ द ईयर (70 करोड़ रुपये) और हीरो (33.37 करोड़ रुपये) जैसी फिल्मों के कलेक्शन को भारी अंतर से पार कर लिया है.
साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी सैयारा
‘सैयारा’ इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है. इसने आमिर खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (165.01 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि अभी इससे आगे ‘छावा’ (600.10 करोड़), ‘हाउसफुल 5’ (198.41 करोड़) और ‘रेड 2’ (179.30 करोड़) हैं.
पहले वीक में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
साल 2025 के दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा ओपनिंग वीक कलेक्शन करने वाली फिल्म ‘सैयारा’ बन गई है. मोहित सूरी की मूवी ने पहले वीक में करीब 175 करोड़ रुपये कमाए और हाउसफुल 5 को पीछे छोड़ दिया, जिसने 113.10 करोड़ का कलेक्शन किया था.
सैयारा बनी निर्देशक मोहित सूरी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी
सैयारा ने फिल्म एक विलेन को पीछे छोड़ दिया, जिसने 105.62 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनर है सैयारा
‘सैयारा’ इस साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है. इसने अजय देवगन की ‘रेड 2’ और अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ के कारोबार को काफी पीछे छोड़ दिया. ‘छावा’ (33.10 करोड़ रुपये), ‘सिकंदर’ (27.50 करोड़ रुपये) और ‘हाउसफुल 5’ (24.35 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया था.
सैयारा बनी मोहित सूरी की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म
सैयारा निर्देशक मोहित सूरी की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. सैयारा ने एक विलेन के पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया. एक विलेन ने ओपनिंग ड़े पर 16.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
किसी नये जोड़ी के लिए बनी सबसे बड़ी ओपनिंग
‘सैयारा’ ने पहले ही दिन की जबरदस्त कमाई के साथ डेब्यू करने वाले जोड़ी की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है. इसने बॉबी देओल-ट्विंकल खन्ना अभिनीत बरसात (0.68 करोड़ रुपये), कहो ना प्यार है (0.51 करोड़ रुपये), रिफ्यूजी (1.56 करोड़), सांवरिया (3 करोड़), स्टूडेंट ऑफ द ईयर (7.48 करोड़), हीरोपंती (6.63 करोड़), हीरो (6.85 करोड़), सनम तेरी कसम (1.25 करोड़) को पीछे छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाया एंटरटेनमेंट का तूफान, एक से बढ़कर एक रिलीज, क्या आपने देखी?