23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saiyaara Box Office: सैयारा ने एसएस राजामौली-आमिर खान को चटाई धूल, बनी 22वीं सबसे बड़ी हिट फिल्म

Saiyaara Box Office: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. फिल्म ने धुआंधार कलेक्शन करना जारी रखा है. वर्ल्डवाइड मूवी ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. इसकी के साथ यह हिंदी सिनेमा की 22वीं सबसे बड़ी हिट बन गई है.

Saiyaara Box Office: एक्शन से भरपूर फिल्मों और फ्रैंचाइजी सिनेमा के दौर में मोहित सूरी की सैयारा एक सरप्राइज बनकर उभरी. न्यूकमर अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक ड्रामा ने न केवल दर्शकों को इम्प्रेस किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 13 दिनों में कुल 273.50 करोड़ रुपये की कमाई के साथ, सैयारा ने ऑफिशियल तौर पर आरआरआर के हिंदी वर्जन (272.78 करोड़ रुपये) और धूम 3 (271.07 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ते हुए अब तक की 22वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

सैयारा ने की थी धमाकेदार कमाई

कम प्रमोशन और दमदार म्यूजिक के साथ रिलीज हुई सैयारा ने पहले शुक्रवार को 21.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. इसके बाद जो हुआ वह जबरदस्त “वर्ड-ऑफ-माउथ” का नमूना था. शनिवार को लगभग 21 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, और रविवार को 35.75 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई के साथ, फिल्म ने पहले वीकेंड में 83.25 करोड़ रुपये की कमाई की. नए कलाकारों की ओर से निर्देशित इस फिल्म पहले हफ्ते के अंत तक 172.75 करोड़ रुपये कमा लिए थे.

इन फिल्मों के रिकॉर्ड को सैयारा ने तोड़ा

रोमांटिक ड्रामा ने जिस तरह से शानदार कमाई की. इससे डरकर अजय देवगन ने अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट को चेंज कर दिया. इसका कुल कलेक्शन 273.50 रुपये हो गया और इस तरह एसएस राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर के हिंदी संस्करण (272.78 करोड़ रुपये) और आमिर खान की धूम 3 (271.07 करोड़ रुपये) से आगे निकल गया.फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. इसकी तारीफ बॉलीवुड सेलेब्स भी कर रहे हैं. जिसमें रणवीर सिंह, करण जौहर का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें- Kingdom Flop Or Hit: विजय देवरकोंडा की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, जानें किंगडम हिट हुई या मिस, मिले इतने स्टार्स

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel